एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएमसीएल) ने सीए, मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव, एकाउंट्स ऑफिसर और जूनियर कैमिस्ट के अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 14 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : सीजीएम् (एचआरएंड ए)/वीकेएस/1758
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 मई 2017
पदों का विवरण :
•चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए)– 11 पद
•मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव– 1 पद
•जूनियर कैमिस्ट– 1 पद
•एकाउंट्स ऑफिसर– 1 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) : अभ्यर्थी को आईसीएई / आईसीडब्ल्यूए का एसोसिएट मेंबर होना चाहिए और उसे सदस्यता-प्राप्ति उपरांत 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियोंका चयन ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 14 मई 2017 है.
आवेदन-शुल्क :रु. 1000
टॉप 5 सरकारी नौकरियां-17 अप्रैल 2017: SSC,TNPSC सहित अन्य संगठनों में 700+ वेकेंसी
तेलंगाना पीएससी में स्टाफ नर्स के 533 पदों के लिये निकली वेकेंसी, अंतिम तिथि 6 मई
उच्च न्यायालय, उत्तराखंड में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
केन्द्रीय विद्यालय, 2 साल्ट लैक में PGT, TGT एवं अन्य वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
*
Comments
All Comments (0)
Join the conversation