मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2018 में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों का फाइनल सूची जारी कर दिया है. वैसे सभी उम्मीदवार जो MPPSC मुख्य परीक्षा एवं MPPSC इंटरव्यू में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट से अपना अंक देख सकते हैं.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 895 उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी है. उम्मीदवार नीचे दिए पीडीएफ लिंक पर जाकर सीधे अपना अंक देख सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 31 दिसंबर 2018 से 23 जनवरी 2019 के बीच इंटरव्यू का आयोजन किया गया था. अधिकारिक अंक तालिका के अनुसार मंडला के हर्शल चौधरी ने परीक्षा में सबसे ज्यादा अंकों के साथ शीर्ष पर हैं. उन्होंने कुल 1575 अंकों में से 1023 अंक प्राप्त किये हैं.
हालांकि आयोग द्वारा अंतिम रूप से पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची अभी तक प्रकाशित नहीं की गयी है. आयोग द्वारा आरक्षण एवं अन्य नियमावली के आधार पर शीघ्र ही अंतिम मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा.
MPPSC द्वारा कुल 298 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई से 28 जुलाई 2018 के बीच रही के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया गया था.
मुख्य परीक्षा का परिणाम दिसंबर महीने में जारी किया गया था. इंटरव्यू के लिए कुल 898 उम्मीदवारों का चयन किया गया था जिसमें से 895 उम्मीदवार दिसंबर- जनवरी में आयोजित होने वाले इंटरव्यू में शामिल हुए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation