नेशनल एलुमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) ने फिटर और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 25 नवंबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :05 नवंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :25 नवंबर 2016
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
•फिटर-24 पद
•इलेक्ट्रीशियन-02 पद
•इलेक्ट्रॉनिक्स-01 पद
•मोटर मेकेनिक-01 पद
•सर्वेयर-01 पद
•एचईएमएम-26 पद
•जियोलॉजी सहायक-02 पद
•माइनिंग मेट-04 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
•फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोटर मेकेनिक और सर्वेयर : एचएससी उत्तीर्ण और संबंधित ट्रेड में आईटीआई (एनसीटीवीटी/एससीटीईएंडवीटी).
•एचईएमएम : एचएससी उत्तीर्ण और संबंधित ट्रेड में आईटीआई (एनसीटीवीटी/एससीटीईएंडवीटी) के साथ वैध हैवी वेहिकल ड्राइविंग लाइसेंस.
•जियोलॉजी सहायक : बीएससी (जियोलॉजी) ऑनर्स.
•माइनिंग मेट : एचएससी और वैध माइनिंग मेट्स सर्टिफिकेट ऑफ कॉम्पीटेंसी के साथ वैध फर्स्टएडसर्टिफिकेट.
आयु-सीमा :
सामान्य : 27 वर्ष
ओबीसी : 30 वर्ष
एससी/एसटी : 32 वर्ष
माइनिंग मेट के पद के लिए आयु-सीमा : 30 वर्ष
(एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/महिला अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नियमानुसार आयु में छूट)
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 25 नवंबर 2016 तक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.nalco.comके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation