एनसीडीसी दिल्ली में टेक्नीकल असिस्टेंट एवं टेक्नीशियन ‘बी’ के पदों के लिए करें आवेदन

Mar 7, 2017, 18:40 IST

नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) ने टेक्नीकल असिस्टेंट एवं टेक्नीशियन ‘बी’ के 6 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 16, 23 एवं 28 मार्च 2017 को स्किल टेस्ट देने आ सकते हैं.

नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) ने टेक्नीकल असिस्टेंट एवं टेक्नीशियन ‘बी’ के 6 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 16, 23 एवं 28 मार्च 2017 को स्किल टेस्ट देने आ सकते हैं.

टेक्नीकल असिस्टेंट: एंटोमोलॉजी में तीन वर्ष कार्य के अनुभव के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जूलोजी/ बोटनी / लाइफ साइंस/ बायोटेक्नोलॉजी में स्नातक.

टेक्नीशियन ‘बी’: मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.

आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेज  सकते हैं और नीचे दी गई नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ब्रांच में 16, 23 एवं 28 मार्च 2017 को स्किल टेस्ट देने आ सकते हैं.

ऑफिस इंचार्ज, नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ब्रांच (एनसीडीसी), डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस, धरमपुरा, जगलपुर – 494 001, जिला: बस्तर (छत्तीसगढ़): 16 मार्च 2017 

ऑफिस इंचार्ज, नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ब्रांच (एनसीडीसी), डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस, वेवर्स कालोनी, कोरूकोंडा रोड,राजाहमुंद्री – 533 105, जिला: ईस्ट गोदावरी (आंध्र प्रदेश): 23 मार्च 2017.

ऑफिस इंचार्ज, नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ब्रांच (एनसीडीसी), डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस,नियर गोपाल टाकीज, अलगवर – 301 001 (राजस्थान):28 मार्च 2017.

सरकारी अधिसूचना

SN eBook

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट/ साक्षात्कार के आधार पर होगा.

पदों का विवरण:

  • टेक्नीकल असिस्टेंट– 03 पद
  •  टेक्नीशियन ‘बी’  – 03 पद.  

आयु सीमा:

टेक्नीकल असिस्टेंट: 35 वर्ष

टेक्नीशियन ‘बी’  : 30 वर्ष

ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी: नियमानुसार छूट.

महत्वपूर्ण तिथि:

स्किल टेस्ट (जगदलपुर) तिथि एवं समय : 16  मार्च 2017,  11:30 बजे.

स्किल टेस्ट (आंध्र प्रदेश) तिथि एवं समय: 23 मार्च 2017, 11:30 बजे.

स्किल टेस्ट (अलवर) तिथि एवं समय: 28 मार्च 2017, 11:30 बजे.

रजिस्ट्रेशन का समय: 10:30 से 11:30 बजे के बीच.

अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन नं: A.20011/14/2014-PRC (NCDC)

अधिकारिक वेबसाइट

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News