राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान (एनआईई) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोजेक्ट एजुकेशन ऑफिसर, कंप्यूटर प्रोग्रामर और अन्य 46 पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू हेतु पात्र उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार अपने कार्य क्षेत्र के अनुसार नीचे दी गई तारीखों पर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि:
• डाटा एंट्री ऑपरेटर-ए: 02 मार्च 2017
• कंप्यूटर प्रोग्रामर ग्रेड - 1 (तकनीकी सहायक –कंप्यूटर): 21 फरवरी 2017
• प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफिसर (शिक्षण सहायक): 22 फ़रवरी 2017
• सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट (यूडीसी) (प्रशासनिक सहायक): 23 फ़रवरी 2017
• प्रोजेक्ट तकनीशियन III (फील्ड): 28 फ़रवरी 2017
• प्रोजेक्ट असिस्टेंट (सांख्यिकी): 01 मार्च 2017
एनआईई में पदों का विवरण:
• डाटा एंट्री ऑपरेटर-ए: 40 पद
• कंप्यूटर प्रोग्रामर ग्रेड – 1 (तकनीकी सहायक –कंप्यूटर): 1 पद
• प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफिसर (शिक्षण सहायक): 2 पद
• सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट (यूडीसी) (प्रशासनिक सहायक): 1 पद
• प्रोजेक्ट तकनीशियन III (फील्ड): 1 पद
• प्रोजेक्ट असिस्टेंट (सांख्यिकी): 1 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• डाटा एंट्री ऑपरेटर-ए: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या 12 वीं पास.
• कंप्यूटर प्रोग्रामर ग्रेड- ए (तकनीकी सहायक –कंप्यूटर): किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय / संस्थान से सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर विज्ञान में बीटेक/ मास्टर डिग्री.
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
आयु सीमा:
• डाटा एंट्री ऑपरेटर-ए: 25 वर्ष
• कंप्यूटर प्रोग्रामर ग्रेड – 1 (तकनीकी सहायक –कंप्यूटर): 30 वर्ष
• प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफिसर (शिक्षण सहायक): 30 वर्ष
• सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट (यूडीसी) (प्रशासनिक सहायक): 31 वर्ष
• प्रोजेक्ट तकनीशियन III (फील्ड): 30 वर्ष
• प्रोजेक्ट असिस्टेंट (सांख्यिकी): 35 वर्ष
एनआईई में विभिन्न पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार अपने कार्य क्षेत्र के अनुसार निर्धारित तारीखों पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं. राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान (एनआईई) (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद), आर-127, दूसरा मेन रोड, TNHB, चेन्नई - 600 077 में आयोजित किया जाएगा.
विस्तृत अधिसूचना
एनआईई में डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य 46 पदों के लिए 12 वीं पास कर सकते हैं आवेदन
राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान (एनआईई) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोजेक्ट एजुकेशन ऑफिसर, कंप्यूटर प्रोग्रामर और अन्य 46 पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू हेतु पात्र उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation