NIMR, नई दिल्ली ने तकनीशियन और अन्य 5 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. साक्षात्कार कार्यक्रम 16 जनवरी 2017 से शुरू होगा. पात्र उम्मीदवार साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण दिनांक:
• वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 16 जनवरी 2017
NIMR, नई दिल्ली में पदों का विवरण:
• रिसर्च फेलो - 01 पद
• परियोजना तकनीशियन III - 01 पद
• फील्ड लैब अटेंडेंट - 01 पद
• परियोजना तकनीशियन III - 01 पद
• डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड बी) (अधिसूचना के अनुसार परियोजना) - 01 पद
रिसर्च फैलो व अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
पद के अनुसार एमएससी/ बीएससी की डिग्री/ डीएमएलटी/ मेट्रिक/ इंटर मिडियेट पास. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
आयु सीमा:
• रिसर्च फेलो - 30 साल
• परियोजना तकनीशियन III - 30 साल
• फील्ड लैब अटेंडेंट - 25 साल
• परियोजना तकनीशियन III - 30 साल
• डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड बी) – 28 साल
NIMR, नई दिल्ली में रिसर्च फैलो व अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
साक्षात्कार कार्यक्रम 16 जनवरी 2017 से 9.30 बजे से शुरू होगा. पात्र उम्मीदवार साक्षात्कार के स्थल राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान, (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद), सेक्टर 8, द्वारका, नई दिल्ली -110077 में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation