एनआईओएस (NIOS) बोर्ड, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तरों पर छात्रों के लिए अपनी पसंद से पाठ्यक्रम चुनने की सुविधा देता है और साथ ही छात्र सीखने की गति के अनुसार शिक्षा पूरी करने का अवसर देता है|
NIOS बोर्ड courses list –
1. ओपनबेसिक एजुकेशन (OBE) कोर्स – इस कोर्स के द्वारा NIOS बोर्ड का उद्देश्य ऐसे वर्ग के लोगो को शिक्षा का अवसर प्रदान करना है जो अपनी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाए या किसी कारणवश अपनी पढाई पूरी नहीं कर सके| इस कोर्स में वे लोग भी शिक्षा प्राप्त कर सकते जिन्हें केवल पढना-लिखना ही आता है| इस कोर्स में तीन लेवल होते है -
लेवल A – जिसमे पहले से लेकर तीसरी कक्षा के स्टैंडर्ड तक की पढाई करवाई जाती है| OBE लेवल B – इसमें कक्षा चार से लेकर कक्षा पांच तक की पढाई करवाई जाती है|
लेवल C – इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों को कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की पढाई पूरी करवाई जाती है|
ओपन बेसिक एजुकेशन कोर्स में सभी वर्ग/उम्र के लोग अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए एडमिशन ले सकते है|
2. सेकेंडरी या मेट्रिक एजुकेशन कोर्स – यह कोर्स उन सभी छात्रों के लिए है जो 14 वर्ष से अधिक उम्र के है और अपनी कक्षा 8 तक की पढाई पूरी कर चुके हैं| यह कोर्स किसी भी अन्य बोर्ड जैसे की सीबीएसई, यू.पी. बोर्ड की कक्षा 10 के स्टैंडर्ड/लेवल के बराबर मान्यता रखता है| इस कोर्स में छात्रों को अपनी अनुसार विषयों को चुनने की सुविधा है| सभी छात्र NIOS बोर्ड के सेकेंडरी कोर्स में निचे दी गई list से विषयों में से सुविधानुसार चुन सकते है –
- गणित
- विज्ञान और टेक्नोलॉजी
- सामाजिक विज्ञान
- अर्थशास्त्र
- बिजनेस स्टडीज,
- होम साइंस
- मनोविज्ञान
- भारतीय संस्कृति और विरासत,
- चित्रकारी,
- डेटा प्रविष्टि संचालन और एकाउंटेंसी
- हिंदी
- अंगरेजी
- उर्दू
- संस्कृत
- बंगाली
- उड़िया
- मराठी
- तेलुगु
- गुजराती
- कन्नड़
- पंजाबी
- असमिया
- नेपाली
- मलयालम
- अरबी
- पर्सियन
- तमिल
NIOS बोर्ड के लिए आवेदन कैसे कर सकते है? जानिए पूरा तरीका
3. सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन कोर्स – यह कोर्स कक्षा दसवी तक की पढाई कर चुके छात्रों के लिए है| इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सभी छात्रों का कक्षा 10 का एग्जाम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना अनिवार्य है|
- गणित,
- भौतिकी,
- रसायन विज्ञान,
- जीवविज्ञान,
- इतिहास,
- भूगोल,
- राजनीति विज्ञान,
- अर्थशास्त्र,
- व्यापार अध्ययन,
- एकाउंटेंसी
- गृह विज्ञान
- मनोविज्ञान,
- कंप्यूटर विज्ञान,
- समाजशास्त्र,
- चित्रकारी,
- पर्यावरण विज्ञान,
- जन संचार,
- डेटा प्रविष्टि संचालन,
- कानून का परिचय,
- पुस्तकालय और सूचना विज्ञान
- हिंदी,
- अंग्रेजी,
- बंगाली,
- ओडिया,
- तमिल,
- उर्दू,
- संस्कृत,
- गुजराती,
- पंजाबी,
NIOS एग्ज़ाम शिड्यूल (Exam Dates) -
एनआईओएस द्वारा सभी पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा साल में दो बार आयोजित करवाता है। यह परीक्षाएं नीचे उल्लिखित दो ब्लॉक्स में बांटी गई हैं -
ब्लॉक I - उन छात्रों के लिए जो मार्च और जुलाई के बीच पंजीकृत हैं| इन ब्लॉक I के छात्रों की परीक्षा की तिथि अप्रैल से मई के बीच होंगी।
ब्लॉक II – यह block सितंबर और जनवरी के बीच पंजीकृत किए गए छात्रों के लिए है| इस ब्लॉक के छात्रों की परीक्षा की तिथि प्रत्येक वर्ष अक्टूबर से नवंबर के बीच होती है।
ऑन-डिमांड परीक्षा की परीक्षा, छात्रों के आवश्यकतानुसार साल भर होती रहती है। ऑन-डिमांड परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स (फ़ेल हुए छात्र) को हर महीने के पहले कार्य दिवस से ही पंजीकरण करना होता हैं।
क्या है SWAYAM और ये कैसे जुड़ी है NIOS से?
NIOS बोर्ड छात्रों को अपनी सुविधानुसार सब्जेक्ट्स चुनने के अलावा और भी सुविधाय उपलब्ध करता है जैसीकि –
On-डिमांड एग्जामिनेशन (ODE)– यह सुविधा उन सभी छात्रों के लिए है जो अपनी कक्षा 10 या कक्षा 12 के बोर्ड एग्जामिनेशन में fail हो गए हो| इस ODE सुविधा से ऐसे छात्र जो फ़ेल हो गए है कभी भी बोर्ड एग्जाम दे सकते है और अपने दुसरे बोर्ड जैसेकी सीबीएसई या ICSE बोर्ड के एग्जामिनेशन वर्ष में ही पास हो सकते है| यह सुविधा पुरे साल कभी भी ली जा सकती है जिससे फ़ेल हुए छात्रों को अपना साल बर्बाद नहीं करना पड़ेगा|
और तो और, छात्र अपने दो विषयों के मार्क्स किसी भी बोर्ड से NIOS बोर्ड में ‘ट्रांसफर ऑफ़ क्रेडिट्स’ स्कीम के अंतर्गत ट्रांसफर करवा सकते हैं|
साथ ही वे चाहे किसी भी स्ट्रीम से दुसरे बोर्ड में पढ़ रहे हो, NIOS बोर्ड में वे अपनी सुविधा अनुसार सब्जेक्ट्स बदल सकते है| यानिकी साइंस स्ट्रीम के छात्र कॉमर्स या आर्ट्स के सब्जेक्ट्स चुन कर बोर्ड्स एग्जामिनेशन क्लियर कर सकते हैं|
4. वोकेशनल courses - NIOS बोर्ड वोकेशनल courses भी ऑफर करता है जिससे छात्र शोर्ट-टर्म courses द्वारा अपनी स्पेशल स्किल्स विकसित करके अपना करियर बना सकते है| इन वोकेशनल courses में एडमिशन के लिए छात्रों को कक्षा 10 तक पढाई और कम से कम 15 वर्ष की आयु होनी चाहिए| छात्र निचे दी गयी list में से NIOS बोर्ड वोकेशनल courses चुन सकते है –
6 महीने के वोकेशनल courses –
- हाउस वायरिंग और बिजली के उपकरण मरम्मत
- मोटर और ट्रांसफार्मर रीवाइंडिंग
- रेडियो और टेप रिकॉर्डर मरम्मत
- टीवी मरम्मत
- काटना और सिलाई
- ड्रेसिंग करना
- बुनियादी कंप्यूटिंग में प्रमाण पत्र
- प्लंबिंग
- सौंदर्य संस्कृति
- डीटीपी में प्रमाण पत्र
- योग में प्रमाण पत्र
- सुरक्षा सेवाओं में प्रमाण पत्र
- कंप्यूटर हार्डवेयर रखरखाव में प्रमाणपत्र
जानिए SWAYAM और SWAYAM Prabha से जुड़े महत्वपूर्ण FAQs
एक साल के वोकेशनल courses -
- इलेक्ट्रिक तकनीशियन
- रेडियो और टीवी
- सिलाई और पोशाक बनाने काटना
- प्रशीतन और वातानुकूलन
- कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट
- दोपहिया यांत्रिकी में प्रमाण पत्र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation