NIOS board के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं? जानिए पूरा तरीका

स्टूडेंट्स National Institute of Open Schooling (NIOS) board में एडमिशन के लिए आवेदन या तो ऑनलाइन मोड या ऑफ़लाइन मोड में कर सकतें है। सहित NIOS प्रवेश की पूरी प्रक्रिया यहाँ पर जानें जैसे कि रजिस्ट्रेशन, application form fill करना, fee payment और फॉर्म कैसें और कहाँ जमा करना हैं।

May 18, 2018, 12:58 IST
NIOS admission procedure
NIOS admission procedure

स्टूडेंट्स National Institute of Open Schooling (NIOS) के द्वारा माध्यमिक (class 10), वरिष्ठ माध्यमिक (class 12) या vocational courses और basic education में admission ले सकतें हैं। इसके अलावा, जो छात्र कक्षा 10 वीं या 12 वीं में अन्य boards exams में असफल (fail) हो गयें हैं, वे NIOS board की ऑन-डिमांड परीक्षा (ODE) में प्रवेश लेकर, कभी भी class 10th या 12th boards exams में pass हों सकतें हैं। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए, छात्रों को इसके लिए पंजीकरण करना होगा। NIOS board में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को आवेदन पत्र भरना होगा| यह NIOS board admission form ऑनलाइन और ऑफ़लाइन मोड में उपलब्ध है। NIOS board में एडमिशन के लिए छात्र यहां admission form भरने का तरीका जान सकते हैं।

जानिए NIOS board के प्रवेश के लिए online और offline admission form कैसे भर सकते हैं-

NIOS board की प्रवेश प्रक्रिया कब से शुरू होती हैं?

NIOS board नए छात्रों के लिए हर साल प्रवेश प्रक्रिया दो बार उपलब्ध करता हैं क्यूकि यह open board साल में दो बार परीक्षा स्कीम फॉलो करता हैं| जो नए छात्र NIOS board में एडमिशन लेना चाहते हैं वो stream 1 में block I या block II में एडमिशन ले सकते सकते हैं| NIOS board stream 1 का admission form निचे दी गए schedule में उपलब्ध होता हैं –

Block I - third week of March से लेकर last week of July

Block II - third week of September से लेकर last week of January

NIOS board examinations, Block I students के लिए April-May में करवाएं जाते हैं और Block II students के लिए October-November में प्रबंध करे जातें हैं|

ब्लॉक I प्रवेश शेड्यूल::

इवेंट्स

तिथि

स्ट्रीम 1 ऑनलाइन प्रवेश (बिना लेट एप्लीकेशन फ़ी के)

मार्च 16 से जुलाई 31, 2018

स्ट्रीम 1 ऑनलाइन प्रवेश (रू. 200 लेट एप्लीकेशन फ़ी के साथ)

अगस्त 01 से 15, 2018

स्ट्रीम 1 ऑनलाइन प्रवेश (रू. 400 लेट एप्लीकेशन फ़ी के साथ)

अगस्त 16 से 31, 2018

स्ट्रीम 1 ऑनलाइन प्रवेश (रू. 700 लेट एप्लीकेशन फ़ी के साथ)

सितम्बर 01 से 15, 2018

स्ट्रीम 1 परीक्षाएं

अप्रैल से मई 2019

ब्लॉक II प्रवेश शेड्यूल:

इवेंट्स

तिथि

स्ट्रीम 1 ऑनलाइन प्रवेश (बिना लेट एप्लीकेशन फ़ी के)

सितम्बर 16, 2018 से जनवरी 31, 2019

स्ट्रीम 1 ऑनलाइन प्रवेश (रू. 200 लेट एप्लीकेशन फ़ी के साथ)

फरवरी 01 से 15, 2019

स्ट्रीम 1 ऑनलाइन प्रवेश (रू. 400 लेट एप्लीकेशन फ़ी के साथ)

फरवरी 16 से 31, 2019

स्ट्रीम 1 ऑनलाइन प्रवेश (रू. 700 लेट एप्लीकेशन फ़ी के साथ)

मार्च 01 से 15, 2019

स्ट्रीम 1 परीक्षाएं

अक्टूबर से नवम्बर 2019

 

NIOS बोर्ड में एडमिशन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं?

छात्रों को NIOS बोर्ड में एडमिशन लेने के लिए निचे बताये गए eligibility criteria मानना होगा –

course

age

education

Secondary level course

14 वर्ष या उससे अधिक

छात्रों ने कम से कम कक्षा 8 तक की पढाई पूरी की हो|

Senior Secondary level course

15 वर्ष या उससे अधिक

छात्रों को कक्षा 10 तक की पढाई पूरी करना आवश्यक हैं|

NIOS board में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया -

NIOS board में एडमिशन के लिए निचे दिए निर्देशों को फॉलो करें-

ऑनलाइन आवेदन –

Step 1 – रजिस्ट्रेशन: स्टूडेंट्स NIOS board की official website पर जाये और आवेदन के लिए सबसे पहले पंजीकरण करे –

छात्रों को 'Admission' tab पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा

'Admission' tab पर click करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर स्टूडेंट्स streams/courses सेलेक्ट कर सकते हैं|

1. अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हो तो stream 1 पर click करें

2. अगर आप ने पहले भी एग्जाम दिया है लेकिन असफल रह गए तो stream 2 पर click करें

3. अगर आपको सेकेंडरी लेवल के लिए On-Demand Examination में आवेदन करना हैं तो stream 3 पर click करें

4. और अगर सीनियर सेकेंडरी लेवल के लिए On-Demand Examination लेना हो तो stream 4 पर click करें

नए छात्रों को stream 1 में एडमिशन के लिए click करना होगा, इसके लिए एक नया पेज ओपन होगा जिसमे छात्रों को लॉग इन करना होगा|

Register करने से पहले सभी ज़रूरी ‘general instructions’ पढ़े

क्यूंकि आप पहली बार NIOS board के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको लॉग इन् विंडो पर दिए गए लिन्क ‘Register Now’ पर click करना होगा|

अपना NIOS application अकाउंट बनाने के लिए, सुरक्षा-पूर्ण पासवर्ड सेट कर ले

रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर, Log In window खुलेगी और confirmation message दिखेगा|

अगर आप अपना password भूल जाओ तो Log In window पर ‘forgot password’ पर click करके अपना password recover कर सकतें हैं|

Step 2 - आवेदन पत्र भरना: NIOS Log In करके आप application form fill कर सकतें हैं|

Application form भरने से पहले सरे important instructions और eligibility criteria अवश्य पढ़ें|

अगर आप अपने अन्य बोर्ड से मार्क्स ट्रान्सफर करना चाहतें हैं तो ‘Transfer of Credits’ form अवश्य भरें| यह application form के साथ ही मिलेगा (बिलकुल निचे)|

Step 3 -Application व course एडमिशन fee payment: form भरने के बाद स्टूडेंट्स को fee payment के लिए ‘Next’ पर click करना होगा| application form के फ़ीस भरने के लिए स्टूडेंट्स दो मोड में से एक चुन सकतें है –

  • ऑनलाइन मोड – इसमें स्टूडेंट्स VISA व MasterCard का debit कार्ड या credit card या फिर Net Banking कर सकतें हैं|
  • ऑफलाइन मोड – स्टूडेंट्स ऑफलाइन payment करने के लिए किसी भी nationalised bank से demand draft बनवाकर fee payment कर सकतें हैं| यह Demand Draft, Secretary NIOS के favour में बना कर किसी भी पास के NIOS Regional Centre पर application form के साथ जमां कर सकतें हैं|

NIOS Stream 1 admission fee

NIOS Admission 2018 TOC Fee

NIOS Admission 2018 Fee for Stream 2, 3, 4

Step 4 - आवेदन पत्र जमां करें सभी छात्रों को application form ऑनलाइन submit करने के बाद print-out निकलवाकर, demand draft (अगर ऑफलाइन fee payment की है तो), और ज़रूरी documents के साथ official address पर भेज दें|

ऑफलाइन NIOS application form -

जो छात्र ऑफलाइन मोड में आवेदन करना चाहतें हैं वे ‘Admission’ tab पर click करें और ‘Offline Admission Form’ पर click करें|

‘Offline Admission Form’ पर click करने से एक नया पेज open होगा जहाँ से स्टूडेंट्स ‘offline academic course admission form’ पर click कर form डाउनलोड कर सकतें हैं|

NIOS application form डाउनलोड करके, स्टूडेंट्स उसे अपनी handwriting में भरें और सही जगह भर फ़ोटो व हस्ताक्षर लगाकर एक लिफ़ाफे में ज़रूरी दस्तावेजों जौर demand draft के साथ  नीचें दिए गए पते पर जमां करदें –

Online Admission Cell of Respective Regional Centre या फिर

Delhi region के लिए-

Online Admission Cell
A 24/25, Institutional Area
Sector-62, NOIDA – 201309
Uttar Pradesh

NIOS ऑफलाइन application form - यहाँ click करें

NIOS English prospectus - यहाँ click करें

NIOS हिंदी प्रॉस्पेक्टस  - यहां क्लिक करें

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News