नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, सुपरवाइजर और प्रोक्टर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 07 जून 2017 को वॉक-इन इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•वॉक-इन इंटरव्यूकी तिथि :07 जून 2017
पदों का विवरण :
•एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (एमओओसीज) : 05 पद
•सुपरवाइजर (पीएमजीडीआईएसएचए) : 02 पद
•प्रोक्टर(पीएमजीडीआईएसएचए) : 50 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
•एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (एमओओसीज), सुपरवाइजर(पीएमजीडीआईएसएचए) : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) / एमटेक (सीएस / आईटी / ईसी) / एमबीए (आईटी). न्यूनतम दो वर्ष का प्रासंगिक योग्यता-प्राप्ति उपरांत अनुभव.
•प्रोक्टर(पीएमजीडीआईएसएचए) : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशनमें स्नातक डिग्री (बीसीए) या किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कोई भी स्नातक डिग्री और कंप्यूटर एप्लीकेशनमें डिप्लोमा या समकक्ष.
चयन-प्रक्रिया :
चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 07 जून 2017 को प्रात: 10:00 बजे एनआईओएसमुख्यालय, इंस्टीट्यूशनल एरिया, ए -24-25, सेक्टर-62, नोएडा, उत्तर प्रदेश-201 309 में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग लेने आ सकते हैं.
इसरो एसडीएससी में निकली साइंटिस्ट/इंजीनियर पदों के लिए वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
सीमा सुरक्षा बल, गृह मंत्रालय में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एवं अन्य वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
NEIFM ने मेडिकल ऑफिसर एवं जेआरएफ पदों की निकली वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
न्यू मंगलौर पोर्ट ट्रस्ट में मेडिकल ऑफिसर की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation