नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्युटीकल एजुकेशन एवं रिसर्च (एनआईपीईआर), कोलकाता ने असिस्टेंट प्रौफेसर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 06 फरवरी 2017 को या पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण-
विज्ञापन सं. - 02/2017
महत्वपूर्ण तिथि -
•आवेदन की अंतिम तिथि - 06 फरवरी 2017
रिक्तियों का विवरण -
•असिस्टेंट प्रोफेसर (सिंथैटिक बायोलॉजी/ फार्माकोलॉजी/ मेडिकल कैमिस्ट्री) - 01 पद
•असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्मास्युटीक्स) - 01 पद
•पसर्नल असिस्टेंट - 02 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता -
•असिस्टेंट प्रोफेसर (सिंथैटिक बायोलॉजी/ फार्माकोलॉजी/ मेडिकल कैमिस्ट्री) - एम.फार्मा/ एम.एस. (फार्म.)/ एम.एससी. (लाइफ साइंस) में प्रथम श्रेणी के साथ पी.एचडी. तथा पी.एचडी. के उपरांत शिक्षण/उद्योग/शोध के उपयुक्त क्षेत्र में तीन वर्ष की अवधि का अनुभव.
अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आयु सीमा - 45 वर्ष
पर्सनल असिस्टेंट पद के लिए आयु सीमा - 62 वर्ष
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ईमेल registrar@niperkolkata.edu.in और directorniperk@gmail.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और भरे हुए आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ एनआईपीईआर-कोलकाता सीएसआईआर-आईआईबी कैम्पस, पीओ. जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता- 700032 पर भेजें. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2017 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation