नोर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड सिंगरौली, मध्य प्रदेश ने जूनियर ओवर मेन(टी एंड एस)ग्रेड-सी तथा माइनिंग सरदार (टी एंड एस) के कुल 265 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन 26 नवंबर 2016 तक भेज सकते हैं.
विज्ञापन संख्या: एनसीएल/एसजीआर/पीडी/ भर्ती एनआरडी/16/540, तिथि 19 अक्टूबर 2010
पदों का विवरण:
कुल पदों की संख्या: 265
जूनियर ओवर मेन(टी एंड एस)ग्रेड-सी-197 पद
माइनिंग सरदार (टी एंड एस)-68 पद
पात्रता मानदंड:
जूनियर ओवर मेन(टी एंड एस)ग्रेड-सी: मान्यता प्राप्त संस्थान से माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ ही कोयला खदान के अनुरूप डीजीएमएस द्वारा जारी वैध ओवर मेन का प्रमाण पत्र होना चाहिए. साथ ही वैध गैस परीक्षण और प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र भी आवश्यक है.
माइनिंग सरदार (टी एंड एस): किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष साथ ही कोयला खदान के अनुरूप डीजीएमएस द्वारा जारी वैध माइनिंग सरदार का प्रमाण पत्र होना चाहिए. इसके साथ ही वैध गैस परीक्षण और प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र आवश्यक है.
उम्र सीमा: न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष है. इसके साथ ही आरक्षण की विभिन्न वर्गों के लिए उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन कैसे करें: योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन 26 नवंबर 2016 तक इस पत्ते पर भेज सकते हैं-महाप्रबंधक(कार्मिक/श्रमशक्ति/भर्ती),कार्मिक विभाग, एनसी एल मुख्यालय, नोर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड सिंगरौली, पोस्ट एवं जिला- संगरौली, मध्य प्रदेश-486889.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation