तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) ने कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2017 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार जो बॉयलर अटेंडेंट के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्होंने बायलर ट्रेड में आईटीआई की हो. यदि आप फिटर के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपने फिटर ट्रेड में आईटीआई की हो. इसी प्रकार उम्मीदवारों ने 12 वीं कक्षा पास की हो और उनके पास आईटी आई से सम्बंधित ट्रेड में पास प्रमाणपत्र या समकक्ष योग्यता हो. उम्मीदवारों को अपने-अपने कारोबार में एक साल का प्रशिक्षण होना आवश्यक है और सचिवीय सहायक के पद के लिए 1.5 साल का प्रशिक्षण आवश्यक है. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2017 तक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन महाप्रबंधक – एचआर/ ईआर और एस.एम., तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड, भूतल, द्रोणागिरी भवन उरण प्लांट, उरण, जिला-रायगढ़, महाराष्ट्र-400702 के पते पर भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
URAN/APPRENTICESHIP/01/2017
महत्वपूर्ण तिथि: 15 मार्च 2017
पदों का विवरण:
• बॉयलर अटेंडेंट - 03 पद
• इलेक्ट्रीशियन-06 पद
• फिटर-09 पद
• प्रयोगशाला सहायक 02 पद
• इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक-02 पद
• चालक एवं फिटर - 02 पद
• सचिवीय सहायक 06 पद
• इंस्ट्रूमेंटेशन मैकेनिक- 05 पद
• इंजीनियर (ग्राइंडर) - 01 पद
• मेशिनिस्ट- 01 पद
• वेल्डर - 01 पद
• आईटी और इएसएम - 02 पद
आयु सीमा (15.3.2017 को):
अधिक से अधिक 21 साल
Comments