सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी में 10वीं पास के लिए 119 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज अंतिम दिन है. ओएनजीसी ने विभिन्न अनुशासनों में ट्रेडएप्रेंटिस के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 07 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं : एएमडी/ एप्रेंटिसेज/ 01 / 2017
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 07 मार्च 2017
पदों का विवरण :
पदों का नाम और संख्या :
•इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक – 13 पद
•लेबोरेटरी असिस्टेंट (कैमिकल प्लांट) – 11 पद
•मेकेनिकडीजल – 18 पद
•फिटर – 19 पद
•मशीनिस्ट – 5 पद
•मेकेनिक (मोटर व्हीकल)– 9 पद
•वेल्डर (गैसएंडइलेक्ट्रिक)– 8 पद
•इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक – 3 पद
•इलेक्ट्रीशियन – 16 पद
•टर्नर –2 पद
•इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मेंटेनेंस (आईटी एंड ईएसएम)– 2 पद
•सर्वेयर – 2 पद
•कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट -11 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
ट्रेड एप्रेंटिस : अभ्यर्थियों ने10+2 शिक्षा-प्रणाली के अंतर्गत विज्ञान विषय के साथ 10वीं या कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो और संबंधित ट्रेड में ट्रेडसर्टिफिकेट प्राप्त किया हो. अभ्यर्थियों ने ये परीक्षाएँ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की होनी चाहिए.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप डाउनलोड कर कर सकते हंर और समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र ‘महाप्रबंधक (एचआर)–हेड (एचआर/ईआर),ऑयलएंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, अहमदाबाद एसेट, अवनि भवन, चाँदखेड़ा, अहमदाबाद (गुजरात)’ को भेज सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 मार्च 2017है.
---
अन्य महत्वपूर्ण जॉब्स जिनकी अंतिम तिथि इस हफ्ते है -
9 मार्च 2017
सुप्रीम कोर्ट में मौका, जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के 57 पदों के लिए करें शीघ्र आवेदन
10 मार्च 2017
10वीं पास के लिए 370 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
एचएएल में विमान तकनीशियन और अन्य 50 पदों के लिए 10 मार्च तक करें आवेदन
सिक्किम यूनिवर्सिटी, गंगटोक में 85 वेकेंसी, 10 मार्च तक करें आवेदन
एनआरएचएम राजस्थान में मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए अवसर, मनोवैज्ञानिक और अन्य 411 पद
12 मार्च 2017
एयर फोर्स में 62 MTS, स्टोर सुप्रींटेंडेंट एवं अन्य ग्रुप सी के पदों पर भर्ती, योग्यता 10वीं पास
डब्ल्यूआईआई, देहरादून में परियोजना वैज्ञानिक एवं अन्य 55 पदों के लिए 12 मार्च तक करें आवेदन
मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस में एएओ के 643 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation