ओएनजीसी, सूरत ने हाजिरा प्लांट में नियुक्ति के लिए विभिन्न अनुशासनों में ट्रेड एप्रेंटिस के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 10 मार्च 2017(सायं 06 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 मार्च 2017 (सायं 06 बजे)
पदों का विवरण :
पदों का नाम और संख्या :
•ब्वायलार अटेंडेंट -4 पद
•लैब असिस्टेंट (कैमिस्ट्री) -4 पद
•इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक-2 पद
•इलेक्ट्रीशियन -6 पद
•सेक्रेटेरियल असिस्टेंट -6 पद
•इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक-4 पद
•फिटर -7 पद
•मशीनिस्ट (ग्राइंडर) -1 पद
•मेकेनिक (एमवी)-1 पद
•मेकेनिक (डीजल)-2 पद
•ट्रैक्टर मेकेनिक-1 पद
•टर्नर-1 पद
•वेल्डर-1 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
ट्रेड एप्रेंटिस : अभ्यर्थियों ने 10+2 शिक्षा-प्रणाली के अंतर्गत विज्ञान विषय के साथ 10वीं या कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो और संबंधित ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो. अभ्यर्थियों ने ये परीक्षाएँ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की होनी चाहिए.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं और समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र ‘उप महाप्रबंधक (एचआर)–इंचार्ज (एचआर/ईआर),ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हाजिरा प्लांट, पीओ ओएनजीसी नगर, सूरत, (गुजरात)’ को भेज सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2017(सायं 06 बजे) है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation