पारादीप पोर्ट ट्रस्ट ने डिप्टी सीएमओ, पायलट और अन्य पदों के लिए कॉन्ट्रैक्ट आधार पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई 2017 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
संख्या: AD/RSC-I-21/16/2013 (Pt.I)/2221
महत्वपूर्ण तिथि
• इंटरव्यू की तिथि: 15 जुलाई 2017
रिक्ति विवरण
- डिप्टी सीएमओ(स्पेशलिस्ट) पीडियाट्रिक्स,सर्जरी,एनेस्थीसिया,ओर्थोपेडिक्स,ENT और रेडियोलॉजी-6 पद
- सीनियर मेडिकल ऑफिसर : 3 पद
- डिप्टी मरीन इंजीनियर : 2 पद
- ईआईसी टग: 2 पद
- पायलट: 3 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
डिप्टी सीएमओ: संबंधित फैकल्टी में एमबीबीएस और पी.जी के साथ ही प्रासंगिक अनुशासन में 7 साल का अनुभव. पदों से संबंधित शैक्षिक योग्यता और अनुभव की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार बायो डाटा, योग्यता और अनुभव के मूल प्रमाणपत्र सहित अन्य दस्तावेजों के साथ 15 जुलाई 2017 को सुबह 11:00 बजे से निम्न वेन्यू पर आयोजित होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं-ऑफिस ऑफ़ द चेयरमैन, पारादीप पोर्ट ट्रस्ट, पो-परादीप पोर्ट, जिला-जगत्सिंगपुर, ओडिशा -754142.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation