पीजीआईएमईआर ने विभिन्न विभागों में फैकल्टी के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 25 फरवरी 2017 तक pgimer.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 फरवरी 2017
भर्ती कक्ष में ऑफलाइन आवेदन-पत्र (हार्ड कॉपी) प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 28 फरवरी 2017
पदों का विवरण :
पदों की कुल संख्या : 79
पद का नाम | रिक्त पद |
प्रोफेसर | 30 |
सहायक प्रोफेसर | 47 |
एसोसिएट प्रोफेसर | 01 |
अतिरिक्त प्रोफेसर | 01 |
साइकियाट्री रेडियोलॉजी, रेडियोथेरेपी एंड रेडिएशन मेडिसिन, पुल्मनेरी मेडिसिन, ईएनटी, माइक्रोबायोलॉजी, फिजियोथेरेपी (फिजिकल मेडिसिन एंडरीहैबिलिटेशन) विभागों में सहायक प्रोफेसर के कुल आठ (8) पद विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं. |
पात्रता-मानदंड : सभी पदों के लिए आयु-सीमा 50 वर्ष है. शैक्षिक योग्यताओं से संबंधित विवरण नीचे दी गए लिंक में देखा जा सकता है.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 25 फरवरी 2017 तक pgimer.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी शैक्षिक योग्यताओं और अनुभव प्रमाणपत्र, आयु/जन्म-प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, यदि सेवारत हों तो वर्तमान नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाणपत्र आदि की राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित प्रतियों और चालान-फॉर्म की एक प्रति सहित रजिस्टर्ड या पंजीकृत डाक से या व्यक्तिगत रूप से 28 फरवरी 2017 तक सहायक प्रशासनिक अधिकारी (भर्ती कक्ष), पीजीआईएमईआर, सेक्टर-12, चंडीगढ़-160012 को भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation