क्या आप कभी सोच सकते हैं? जिस आयु में आज युवा सोशल साइट्स में अपना कीमती समय बर्बाद कर रहे हैं या अपने करियर के लिए नये-नये ऑप्शन खोज रहे होते हैं उस आयु में एक 16 साल की लड़की ने बिना किसी डिग्री के एक 100 करोड़ की कंपनी खोल दी हैI जी हाँ ये सुनने में थोडा अजीब जरुर लग रहा होगा और इस पर विश्वास करना भी आपको असंभव लग रहा होगाI लेकिन ये सच हैI यहाँ हम बात कर रहे हैं प्रांजलि अवस्थी की जो एआई स्टार्टअप, Delv.AI की फाउंडर हैं। प्रांजलि ने 16 वर्ष की आयु में अमेरिका में एक कंपनी स्थापित कर ली हैI इस कंपनी की कीमत 100 करोड़ रु हैI
अमेरिका के मियामी टेक वीक प्रोग्राम में शामिल प्रांजलि ने इस बारे में खुलकर बात की है। प्रांजलि ने जनवरी 2022 में इस कंपनी की शुरुआत की थी। इसके लिए उन्होंने 3.7 करोड़ रुपये की फंडिंग भी हासिल की। उनकी कंपनी आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस डेटा प्रोसेसिंग को आसान बनाती है। इस समय उनकी कंपनी में 10 कमर्चारी भी है जिन्हें वे वेतन भी दे रहीं हैंI
पिता से मिली डेटा प्रोसेसिंग सीखने की प्रेरणा
प्रांजली बताती हैं कि उनके पिता इंजीनियर हैं और उनसे ही उन्होंने कंप्यूटर सीखा हैI इसका बचपन से ही टेक्नोलॉजी के प्रति रुझान रहा हैI प्रांजलि के पिता ने इसी लिए बेटी को स्कूल में ही कंप्यूटर साइंस की पढाई के लिए प्रोत्साहित कियाI महज 7 साल की उम्र से ही ये कोडिंग करना सीख गईं थीI जब वो 11 वर्ष की थी तो उनका परिवार फ्लोरिडा शिफ्ट हो गया और केवल 11 वर्ष की आयु में इन्हें फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप करने का मौका मिल गया I
प्रांजली की कंपनी को मिल चुकी है 3.7 करोड़ की फंडिंग
प्रांजली ने बताया है कि वर्ष 2022 में उन्होंने अपनी कंपनी की शुरूआत की थी जिसके लिए उन्होंने पहले ही 450,000 डॉलर (3.7 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाई हैI इस कंपनी में अब 10 कर्मचारी भी हैं I इन्हें वर्ष 2021 में मियामी में एआई स्टार्टअप एक्सेलेरेटर में भी सम्मिलित किया जा चुका हैI उन्हें उनकी भावी कंपनी के एक छोटे से हिस्से के बदले में उनके सितंबर 12-वीक के समूह में स्वीकार कर लिया गया जिससे उनका एक्सेलेरेटर लॉन्चपैड बन गया और इससे उन्हें ऑन डेक और विलेज ग्लोबल सहित प्रमुख नामों से निवेश आकर्षित करने में मदद मिली I
क्या करती है Delv.AI कंपनी ?
Delv.AI एक आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस कंपनी है। इसका काम डाटा प्रोसेस को सरल बनाना है। साथ ही उसकी कमियों को दूर करना है। मौजूदा समय में एआई तेजी से विकसित होरहा है जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि इस कंपनी का भविष्य सुरक्षित हैI
Comments
All Comments (0)
Join the conversation