राष्ट्रपति सचिवालय ने सहायक हलवाई और स्पोर्ट्स अटेंडेंट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 07 मार्च 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•ऑनलाइन पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि :20फरवरी2017
•ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि :07मार्च2017
पदों का विवरण :
पदों का नाम और संख्या :
•सहायक हलवाई :1 पद
•स्पोर्ट्स अटेंडेंट :2 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
सहायक हलवाई :मैट्रिकुलेशन और भारतीय मिठाइयाँ तथा स्नैक्स बनाने का ज्ञान.
स्पोर्ट्स अटेंडेंट : 12वीं कक्षा उत्तीर्ण.
आयु-सीमा :
•सहायक हलवाई :18-35 वर्ष
•स्पोर्ट्स अटेंडेंट : 18-27 वर्ष
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 07 मार्च 2017 तक वेबसाइट http://rashtrapatisachivalaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation