सीएसआईआर - केंद्रीय नमक एवं समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान (सीएसएमसीआरआइ), गुजरात ने पूरी तरह अस्थायी आधार पर प्रोजेक्ट असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आयोजित किये जाने वाले साक्षात्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों सहित 24 नवंबर पूर्वाहन 9 बजे सीएसआईआर - केंद्रीय नमक एवं समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान(सीएसएमसीआरआइ), गीजूभाई बधेका मार्ग, भावनगर-364 021 गुजरात,भारत में आयोजित किये जाने वाले वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
वाक-इन-इंटरव्यू की तिथि- 24 नवंबर पूर्वाहन 9 बजे
पदों का विवरण:
प्रोजेक्ट असिस्टेंट(लेवल-I)- 01 पद
प्रोजेक्ट असिस्टेंट(लेवल-II)- 01 पद
पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- प्रोजेक्ट असिस्टेंट(लेवल-I) पद के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास सम्बंधित विषय में केमिस्ट्री विषय के साथ बैचलर की डिग्री होना आवश्यक है.
प्रोजेक्ट असिस्टेंट(लेवल-II) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास सम्बंधित विषय में केमिस्ट्री विषय के साथ मास्टर की डिग्री होना आवश्यक है.
आयु सीमा:
प्रोजेक्ट असिस्टेंट(लेवल-I)- अधिकतम 25 वर्ष
प्रोजेक्ट असिस्टेंट(लेवल-II)- अधिकतम 28 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग- 03 वर्ष की छुट
एससी/एसटी- 05 वर्ष की छुट
निःशक्त/महिला उम्मीदवार एवं अन्यों के लिए- नियमानुसार
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित वाक-इन-इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों सहित 24 नवंबर पूर्वाहन 9 बजे सीएसआईआर - केंद्रीय नमक एवं समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान(सीएसएमसीआरआइ), गीजूभाई बधेका मार्ग, भावनगर-364 021 गुजरात,भारत में आयोजित किये जाने वाले वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.