PTET Result 2021: गवर्नमेंट डुंगर कॉलेज, राजस्थान ने अंततः अपने ऑफिशियल वेबसाइट ptetraj2021.com पर Rajasthan PTET Result 2021 जारी कर दिया है. वैसे उम्मीदवार जो PTET परीक्षा में शामिल हुए थे वे इस आर्टिकल से प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट का परिणाम देख सकते है.
राजस्थान PTET एग्जाम शिड्यूल | महत्वपूर्ण तिथियाँ |
राजस्थान PTET परीक्षा की तिथि | 08 सितंबर 2021 |
राजस्थान PTET परिणाम जारी होने की तिथि | 28 सितंबर 2021 |
राजस्थान PTET काउन्सलिंग की तिथि | जारी किया जाना है. |
आइये जानते हैं वो सिंपल स्टेप्स, जिसे फ़ॉलो कर उम्मीदवार Rajasthan PTET Result 2021 डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट - http://ptetraj2021.com पर जाएँ,
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपना डिटेल्स फिल करें.
- इसके बाद आप Rajasthan PTET Result 2021 डाउनलोड कर सकते हैं.
- भविष्य में आनें वाले किसी भी जरूरत के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लें.
राजस्थान पीटीईटी कट-ऑफ:
हमने नीचे पिछले वर्ष के कट-ऑफ अंक प्रदान किए हैं उम्मीदवार पिछले साल कट-ऑफ अंकों के माध्यम से राजस्थान पीटीईटी कट-ऑफ 2021 का अनुमान लगा सकते हैं:
महिला कट-ऑफ अंक
जनरल - 330
बीसी - 320
एसटी - 290
एससी - 300
एमबीसी - 305
पुरुष कट-ऑफ अंक
जनरल - 350
ओबीसी - 340
एसटी - 300
अनुसूचित जाति - 315
एमबीसी - 310
उल्लेखनीय है कि राजस्थान PTET परीक्षा में 4 खंडों में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रश्न पूछे गये थे: मानसिक क्षमता, शिक्षण दृष्टिकोण और योग्यता, सामान्य जागरूकता और 600 अंकों की भाषा प्रवीणता शामिल था. जहाँ सामान्य जागरूकता और भाषा प्रवीणता वर्गों प्रश्नों के कठिनाई का स्तर आसान वहीँ मानसिक क्षमता और शिक्षण दृष्टिकोण और योग्यता से संबंधित प्रश्नों का कठिनाई स्तर मध्यम था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation