डॉ. बालासाहेब सावंत कोंकण कृषि विद्यापीठ ने फील्ड असिस्टेंट के 05 पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 26 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
अधिसूचना सं. : सीईएस/674/2017
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 अप्रैल 2017
साक्षात्कार की तिथि : 28 अप्रैल 2017
पदों का विवरण :
फील्ड असिस्टेंट : 05पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
फील्डअसिस्टेंट :इस पर चयन के लिए आवेदक के पास कृषि में डिप्लोमा होना चाहिए. शैक्षिक योग्यताओं संबंधी अन्य जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें.
आयु-सीमा :
सामान्य : 38 वर्ष से कम.
आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नियमानुसार आयु में छूट उपलब्ध है.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार में में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 26 अप्रैल 2017 को सायं 5:00 बजे तक निदेशक, केंद्रीय प्रयोग अनुभाग, वाका वली को भेज सकते हैं. किंतु साक्षात्कार 28अप्रैल 2017 को प्रात:11:00 बजे शोध निदेशक, डॉ. बाला साहेब सावंत कोंकण कृषि विद्यापीठ, दापोली, जिला रत्नागिरी में आयोजित किया जाएगा.
विस्तृत अधिसूचना
अन्य नौकरियां:
टॉप 5 सरकारी नौकरियां-17 अप्रैल 2017: SSC,TNPSC सहित अन्य संगठनों में 700+ वेकेंसी
तेलंगाना पीएससी में स्टाफ नर्स के 533 पदों के लिये निकली वेकेंसी, अंतिम तिथि 6 मई
10वीं पास हैं तो 132 कॉन्स्टेबल पदों की है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
*
Comments