रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) एवं रेलवे स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स (RPSF) ने RPF कांस्टेबल (ग्रुप-सी एवं ग्रुप-डी) परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वह उम्मीदवार, जिन्होनें कांस्टेबल (ग्रुप-सी एवं डी) (पुरुष एवं महिला) पदों के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट www.rpfonlinereg.org.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से RPF RPSF कांस्टेबल एडमिट कार्ड सीधे डाउनलोड कर सकते हैं. RPF ने फेज V परीक्षा के लिए यह एडमिट कार्ड जारी किया है.
RPF कांस्टेबल फेज 5 सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) का आयोजन 2 फरवरी से 19 फरवरी 2019 के मध्य किया जायेगा.
RPF कांस्टेबल फेज 5 सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) का आयोजन 2 फरवरी से 19 फरवरी 2019 के मध्य किया जायेगा. ग्रुप ए, बी, सी, डी एवं ई के लिए RPF कांस्टेबल सीबीटी परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से तिथि चेक कर सकते हैं.
फेज | ग्रुप्स | परीक्षा शुरू होने की तिथि | परीक्षा समाप्ति की तिथि |
फेज 1 | E | 20 दिसंबर 2018 | 23 दिसंबर 2018 |
फेज 4 | A + B + F | 17 जनवरी 2019 | 25 जनवरी 2019 |
फेज 5 | C + D | 02 फरवरी 2019 | 19 फरवरी 2019 |
RPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 8619 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
RPF परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया-
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें, जहाँ प्रत्येक A, B, C एवं D ग्रुप के लिए टैब है.
- ग्रुप-सी एडमिट कार्ड के लिए ग्रुप-सी एवं ग्रुप-डी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना जन्म तिथि एवं रजिस्ट्रेशन नम्बर आदि दर्ज करें.
- इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
RPF कांस्टेबल एडमिट कार्ड लिंक ग्रुप-सी
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) 8619 कॉन्सटेबल भर्ती: ऑनलाइन आवेदन 30 जून तक
रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्ष विशेष बल (RPSF) में कॉन्सटेबल के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. RPF RPF एवं RPSF (रेलवे) कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 2018 के लिए 01 जून 2018 से ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल पोर्टल http://constable.rpfonlinereg.org/ पर आरंभ होंगे जो कि 30 जून 2018 तक जारी रहेंगे. RPF कॉन्सटेबल परीक्षा 2018 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन रोजगार समाचार सप्ताह 19-25 मई 2018 में जारी किया गया.
इससे पूर्व, रेलवे की ऑधिकारिक वेबसाइट पर रेलवे सुरक्षा बल में कॉन्सटेबल एवं SI की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन से संबंधित लिंक अपडेट कर दिये गये हैं जिससे यह माना जा सकता है कि मई 2018 में प्रस्तावित भर्ती अधिसूचना रेलवे द्वारा शीघ्र जारी की जा सकती है.
रेलवे में लगभग 90 हजार रिक्तयों के बाद रेल मंत्रालय ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) में कॉस्टेबल के पदों पर भर्ती करने का फैसला किया गया था. कुल पदों में से आधे पद (50 फीसदी) महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार यह भर्ती प्रक्रिया इसी माह शुरू की जा सकती है. भर्ती प्रक्रिया और पदों के बारे में आरपीएफ की अधिकृत वेबसाईट www.indianrailways.gov.in पर नोटिफिकेशन पोस्ट किया जाएगा. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि: 01 जून 2018 को सुबह 10 बजे से
ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि:30 जून 2018 को शाम 23.59 बजे तक
पदों का विवरण
पद का नाम -कॉन्सटेबल
कुल पदों की संख्या - 8619 पद
- पुरुष उम्मीदवारों के लिए - 4403 पद
- महिला उम्मीदवारों के लिए - 4216 पद
आरपीएफ़ के लिए शैक्षणिक योग्यता:
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो. पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
आयु सीमा:
18-25 साल
चयन प्रक्रिया:
शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल परीक्षा और मौखिक परीक्षा व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
सैलरी:
सैलरी के रूप में पे बैंड 5,200 रुपए से 20,200 रुपए और ग्रेड पे 2000 रुपए दिए जाएंगे.
यहां करें अप्लाई:
उम्मीदवार को http://constable.rpfonlinereg.org/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसे भरकर फोटोग्राफ सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ सम्बंधित रेलवे जोन को भेजना होगा या उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन - RPF कॉन्सटेबल भर्ती 2018
RPF कॉन्सटेबल ऑनलाइन अप्लीकेशन
रेलवे पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनने का बड़ा मौका: 1120 वेकेंसी, महिलाओं के लिए 301 पद, पढ़ें डिटेल्स
रेलवे भर्ती जून 2018: छत्तीसगढ़ रेलवे निगम, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई व अन्य भर्ती
---
जून 2018 की बेस्ट सरकारी नौकरियां
- एम्स, नई दिल्ली - 551 नर्सिंग ऑफिसर - अंतिम तिथि: 12 जुलाई 2018
- WBSETCL - 300 जूनियर इंजीनियर - अंतिम तिथि: 17 जुलाई 2018
- NHM हरियाणा - 200 मिड लेवल सर्विस प्रोवाइडर-कम-कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर - अंतिम तिथि - 04 जुलाई 2018
- रेलवे भर्ती जून 2018: 16500 पद सेंट्रल रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे व अन्य जोन में
- रेलवे पुलिस बल - 8619 कॉन्सटेबल - अंतिम तिथि: 30 जून तक
- रेलवे पुलिस बल - 1120 सब-इंस्पेक्टर - अंतिम तिथि: 30 जून 2018
- दक्षिण मध्य रेलवे - 4103 अपरेंटिस ट्रेनी - अंतिम तिथि: 17 जुलाई 2018
- सेंट्रल रेलवे - 2573 अपरेंटिस पद - अंतिम तिथि- 25 जुलाई 2018
- ग्रामीण बैंक भर्ती - 10000+ समूह ए और बी ऑफिसर्स पद - अंतिम तिथि 2 जुलाई 2018
- बैंक जॉब्स - जून 2018: 10000+ आईबीपीएस, आंध्रा बैंक, इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक व अन्य भर्ती
- 7710 कांस्टेबल - HSSC हरियाणा पुलिस भर्ती - अंतिम तिथि: 02 जुलाई 2018
- तेलंगाना पुलिस - 18373 कॉन्सटेबल्स, एसआई और अन्य - अंतिम तिथि: 30 जून 2018
- बिहार पुलिस - 11865 कांस्टेबल (बिहार फायर सर्विस) एवं फायरमैन - अंतिम तिथि- 30 जून 2018
- क्लेरिकल जॉब्स जून 18: क्लर्क, स्टेनो, टाइपिस्ट, LDC/UDC, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर-DEO
- M.P. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड - 504 ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड III - अंतिम तिथि: 21 जुलाई 2018
- मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट - 875 स्टेनो, असिस्टेंट, इन्वेस्टिगेटर और अन्य पद - अंतिम तिथि: 01 जुलाई 2018
- 275 सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट - अंतिम तिथि: 16 जुलाई 2018
- वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड रिक्रूटमेंट - 193 फार्मासिस्ट - अंतिम तिथि: 09 जुलाई 2018
- 30000+ नौकरियों के लिए इस सप्ताह ख़त्म होंगी अंतिम तिथि: कांस्टेबल, फायरमैन सहित अन्य ढेरों पद
- BSF भर्ती 2018: 207 टेक्निकल (ग्रुप-सी) पद - अंतिम तिथि 23 जुलाई 2018
- एमपी व्यापम - 2714 असिस्टेंट ग्रेड,स्टेनोग्राफर, टाइपिस्ट व अन्य - अंतिम तिथि: 6 जुलाई 2018
- एनएचएम, असम - 182 मेडिकल ऑफिसर - अंतिम तिथि 30 जून
- 120 सुपरवाइजर पद - इंस्टीटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन (IHM) - इंटरव्यू 25-29 जून 2018
- 229 पीजीटी एवं टीजीटी - नवोदय विद्यालय - अंतिम तिथि- 28 जून 2018
- राजस्थान बिजली विभाग - 1151 जूनियर इंजीनियर - अंतिम तिथि- 2 जुलाई 2018
- पश्चिम बंगाल HRB - 590 फार्मासिस्ट - अंतिम तिथि- 28 जून 2018
- त्रिपुरा पीएससी - 409 मेडिकल ऑफिसर - अंतिम तिथि: 30 जून 2018
- डाक विभाग - 239 पोस्टमैन और मेलगार्ड - अंतिम तिथि: 17 जुलाई 2018
- कर्नाटक स्टेट पुलिस - 688 कर्नाटक स्टेट पुलिस - अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2018
- श्री निधि क्रेडिट कोआपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (SNCCFL) - 141 मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर - अंतिम तिथि 30 जून
- पंजाब पीएससी - 47 ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर - अंतिम तिथि 13 जुलाई 2018
- कॉन्स्टेबल के लिए 688 वेकेंसी - अंतिम तिथि 05 जुलाई 2018
- कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन - 200 सिक्यूरिटी गार्ड - अंतिम तिथि 16 जुलाई 2018
- नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कोच्चि - 128 अपरेंटिस - अंतिम तिथि 16 जुलाई 2018
- AAI - 186 जूनियर असिस्टेंट - अंतिम तिथि 15 जुलाई 2018
- एम्स, दिल्ली - 551 नर्सिंग ऑफिसर - अंतिम तिथि- 12 जुलाई 2018
- गुजरात उच्च न्यायालय - 767 असिस्टेंट - अंतिम तिथि - 14 जुलाई 2018
- वन विभाग - कर्नाटक - 94 वॉचर पद - अंतिम तिथि: 11 जुलाई 2018
- बैंक ऑफ बड़ौदा - 600 प्रोबेशनरी ऑफिसर - अंतिम तिथि: 2 जुलाई 2018
- कर्नाटक पुलिस - 2113 कॉन्स्टेबल पद - अंतिम तिथि: 30 जून 2018
- वेस्ट बंगाल लोक सेवा आयोग - 1452 फायरमैन ऑपरेटर पद - अंतिम तिथि: 3 जुलाई 2018
- हरियाणा पॉवर यूटिलिटीज (HPUs) - 105 असिस्टेंट इंजीनियर - अंतिम तिथि- 1 अगस्त 2018
- नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कोच्चि - 128 अपरेंटिस - अंतिम तिथि- 24 जुलाई 2018
- मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत् वितरण कंपनी लिमिटेड (MPEZ) - 73 लाइनमेन और अकाउंट ऑफिसर - अंतिम तिथि- 01 जुलाई 2018
- वेस्ट बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) - 182 पद वेस्ट बंगाल फोरेस्ट सर्विस और वेस्ट बंगाल सब-ऑर्डिनेट फोरेस्ट सर्विस में - अंतिम तिथि: 2 जुलाई 2018
- जम्मू-कश्मीर पुलिस - 100 कॉन्स्टेबल - अंतिम तिथि: 16 जुलाई 2018
- लैब टेक्नीशियन के 1408 पदों के लिए करें आवेदन- अंतिम तिथि 30 जून
- UPSC NDA (II) परीक्षा 2018 के लिए अधिसूचना जारी, ऑनलाइन आवेदन 2 जुलाई तक
- MPPTCL - 84 लाइन अटैन्डेंट - अंतिम तिथि: 1 जुलाई 2018
- एमपी पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड - 100 पीए (आईटीआई) ट्रेनी - अंतिम तिथि: 12 जुलाई 2018
- तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग - 1521 टाइपिस्ट, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनो और अन्य - अंतिम तिथि: 6 जुलाई 2018
- इंडियन एयर फ़ोर्स - 182 फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में कमीशन अधिकारी - अंतिम तिथि: 15 जुलाई 2018
- राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड – 1832 कृषि पर्यवेक्षक - अंतिम तिथि: 03 अगस्त 2018
- बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग - 126 एक्साइज सब इंस्पेक्टर - अंतिम तिथि: 30 जून 2018
Comments
All Comments (0)
Join the conversation