राजस्थान 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट यहां देखें
राजस्थान 12वीं विज्ञान का रिजल्ट यहां देखें
राजस्थान 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट यहां देखें
राजस्थान 12वीं वरिष्ठ उपाध्याय परिणाम यहां देखें
Rajasthan RBSE 12th Result 2025 Roll Number, RBSE 12th Result 2025 Name Wise: राजास्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के छात्रों का इतंजार आज खत्म हो गया है। बोर्ड की ओर से शाम पांच बजे रिजल्ट की घोषणा हो गई है। 12वींं बोर्ड में इस बार कुल 8,93,616 छात्रों ने परीक्षा दी थी। बोर्ड की ओर से संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा द्वारा रिजल्ट जारी किया गया है। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे।
आज शाम 5:00 बजे नागौर कलेक्टर कार्यालय से जारी करेंगे 12 वी बोर्ड की तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम। टॉपर विद्यार्थियों से भी होगी बात।
— Madan Dilawar (@madandilawar) May 22, 2025
बोर्ड की ओर से इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। ऐसे छात्र, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा दी थी, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in. पर पहुंच रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Rajasthan 12th Result 2025: मार्कशीट से जुड़ी जानकारी नीचे देखें
Updated: 22 May, 2025, 5: 38 PM | |||||||||||||||||||||||||
Rajasthan Result 12th 2025 आर्ट्स: आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ालड़कियों ने आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कों को पछाड़ दिया है। उनका पास प्रतिशत 97.09 रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 98.42 रहा। कक्षा 12 आर्ट्स की परीक्षा में कुल 2,97,609 छात्र पास हुए। वहीं, 2,67,737 लड़के पास हुए। | |||||||||||||||||||||||||
Updated: 22 May, 2025, 5: 38 PM | |||||||||||||||||||||||||
Rajasthan Result 12th 2025: आर्ट्स में कितने छात्र देंगे सप्लीमेंट्री एग्जामआरबीएसई 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से कुल 4,856 छात्र पूरक परीक्षा देंगे। इनमें से 2,897 लड़के और 1,959 लड़कियां हैं। | |||||||||||||||||||||||||
Updated: 22 May, 2025, 5: 36 PM | |||||||||||||||||||||||||
Rajasthan Result 12th 2025 Arts, Commerce, Science: किस स्ट्रीम से कितने छात्र हुए पास
| |||||||||||||||||||||||||
Updated: 22 May, 2025, 5: 35 PM | |||||||||||||||||||||||||
Rajasthan Result 12th 2025: किस स्ट्रीम में कितने छात्र हुए थे शामिल
| |||||||||||||||||||||||||
Updated: 22 May, 2025, 5: 30 PM | |||||||||||||||||||||||||
RBSE Result 12th 2025: किस डिविजन में कितने छात्र
| |||||||||||||||||||||||||
Updated: 22 May, 2025, 5: 27 PM | |||||||||||||||||||||||||
RBSE Result 12th 2025: मंत्री ने ट्वीट कर दी बधाईराजस्थान 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि- हार्दिक बधाई..! RBSC 12वीं बोर्ड के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग के जारी हुए परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण हुए समस्त विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। | |||||||||||||||||||||||||
Updated: 22 May, 2025, 5: 22PM | |||||||||||||||||||||||||
RBSE Result 12th 2025 Arts: आर्टस में कितने छात्रों को मिली फर्स्ट डिविजनआरबीएसई 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से कुल 387054 छात्रों को प्रथम श्रेणी मिली है। | |||||||||||||||||||||||||
Updated: 22 May, 2025, 5: 14PM | |||||||||||||||||||||||||
RBSE Result 12th 2025: कॉमर्स से पास हुए अधिक छात्रआरबीएसई 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से सबसे ज्यादा छात्र पास हुए हैं। विज्ञान स्ट्रीम का पास प्रतिशत – 98.43%
| |||||||||||||||||||||||||
Updated: 22 May, 2025, 5: 12 PM | |||||||||||||||||||||||||
RBSE Result 12th: कॉमर्स में जेंडर वाइज रिजल्टआरबीएसई 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के लिए लिंग के आधार पर उत्तीर्ण प्रतिशत नीचे दिया गया है: | |||||||||||||||||||||||||
Updated: 22 May, 2025, 5: 11 PM | |||||||||||||||||||||||||
RBSE Result 12th 2025 Commerce: कॉमर्स का क्या रहा रिजल्टआरबीएसई 12वीं कॉमर्स का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.07% रहा है। | |||||||||||||||||||||||||
Updated: 22 May, 2025, 5: 08 PM | |||||||||||||||||||||||||
RBSE Result 12th 2025 Science: साइंस वर्ग में कितने छात्र हुए पासआरबीएसई 12वीं साइंस स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 98.43% रहा है। | |||||||||||||||||||||||||
Updated: 22 May, 2025, 5: 05 PM | |||||||||||||||||||||||||
RBSE Result 12th 2025 Pass Percentage: कितने बच्चों ने पास की परीक्षाराजस्थान 12वीं रिजल्ट 2025 में आर्ट्स स्ट्रीम से 97.78 फीसदी छात्र पास हुए हैं। | |||||||||||||||||||||||||
Updated: 22 May, 2025, 4: 59 PM | |||||||||||||||||||||||||
RBSE Result 12th 2025: कैलाश चंद्र शर्मा मुख्यालय पहुंचेराजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट को लेकर संभागीय आयुक्त कैलाश चंद्र शर्मा मुख्यालय पहुंच गए हैं।
| |||||||||||||||||||||||||
Updated: 22 May, 2025, 4: 36 PM | |||||||||||||||||||||||||
RBSE 12th Result 2025 Varishth Upadhaya: वरिष्ठ उपाध्याय के लिए कितने बजे जारी होगा रिजल्टराजस्थान बोर्ड में वरिष्ठ उपाध्याय छात्रों के लिए शाम पांच बजे ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसकी जानकारी अजमेर स्थित राजस्थान बोर्ड के मुख्यालय में दी जाएगी। | |||||||||||||||||||||||||
Updated: 22 May, 2025, 4: 34 PM | |||||||||||||||||||||||||
RBSE 12th Result 2025: थोड़ी देर में शुरू होने वाली है प्रेस कांफ्रेंसराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं के रिजल्ट को लेकर अब कुछ ही देर में प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने वाली है। प्रेस कांफ्रेंस में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। वहीं, संभागीय आयुक्त महेंद्र चंद्र शर्मा रिजल्ट जारी करेंगे। | |||||||||||||||||||||||||
Updated: 22 May, 2025, 4: 29 PM | |||||||||||||||||||||||||
RBSE 12th Result 2025: कब से कब तक हुई थी परीक्षाराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से लेकर 17 अप्रैल तक किया गया था। | |||||||||||||||||||||||||
Updated: 22 May, 2025, 4: 12 PM | |||||||||||||||||||||||||
RBSE 12th Result 2025 Check Online: दो दिन देरी से जारी हो रहा है रिजल्टराजस्थान बोर्ड रिजल्ट इस बार दो दिन देरी से जारी हो रहा है। बीते वर्ष 20 मई को 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था,जबकि इस बार 22 मई को रिजल्ट जारी किया जा रहा है। | |||||||||||||||||||||||||
Updated: 22 May, 2025, 4: 02 PM | |||||||||||||||||||||||||
Rajasthan Arts, Science, Commerce Result 2025: क्या तीनों स्ट्रीम का एक साथ जारी होगा रिजल्टराजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट शाम पांच बजे जारी किया जाएगा। इस दौरान आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस का एक साथ रिजल्ट जारी किया जाएगा। | |||||||||||||||||||||||||
Updated: 22 May, 3:45 | |||||||||||||||||||||||||
Rajasthan 12th Marksheet 2025: मार्कशीट से ये चीजें करें चेकमार्कशीट पर छात्रों को रोल नंबर, माता-पिता का नाम, स्कूल का नाम, कुल अंक, विषयों केअंक और पास या फेल आदि चेक करना होगा। |
Rajasthan 12th Result pass percentage: बीते वर्ष कितने छात्र और छात्राएं हुई थीं पास
श्रेणी | पास प्रतिशत (%) |
---|---|
लड़कों का प्रतिशत | 92.64 |
लड़कियों का प्रतिशत | 93.46 |
कुल पास प्रतिशत | 93.03 |
RBSE 12th Result 2025: पिछले वर्ष कितने छात्र हुए पास
राजस्थान 12वीं बोर्ड में बीते वर्ष कॉमर्स में 98.95% छात्र पास हुए थे। वहीं, साइंस में 97.73% छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी। वहीं, आर्ट्स में 96.88% छात्र पास हुए थे।
Rajasthan 12th Toppers list: शिक्षा मंत्री करेंगे टॉपर्स से बातचीत
राजस्थान के शिक्षा मंत्री रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर्स से बातचीत करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी साझा की है।
Rajasthan Reuslt 2025: पास होने के लिए कितने अंक जरूरी
राजस्थान 12वीं रिजल्ट में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होने चाहिए। थ्योरी में कुल 70 में कम से कम 23 अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं, बिना प्रैक्टिकल विषयों में 80 में से कम से कम 26 अंक प्राप्त करने होंगे। इस प्रकार कुल 100 में से 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे।
RBSE 12th Result 2025 live: कहां जारी होगा 12वीं रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा। इसके तहत बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होगा। वहीं, छात्र जागरण जोश की वेबसाइट पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के लिए वेबसाइट नीचे दी गई हैंः
-rajeduboard.rajasthan.gov.in
-rajresults.nic.in
-results.digilocker.gov.in
-jagranjosh.com
RBSE 12th Result 2025 Check Online: ऑनलाइन कैसे चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर पहुंचें।
-यहां होमपेज पर RBSE 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
-यहां अपना रोल नंबर और अन्य विवरण भरें।
-आपका रिजल्ट आपकी मार्कशीट के साथ स्क्रीन पर दिखेगा।
-आप इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।
rajresults.nic.in12th Result 2025: 12वीं में कितने छात्रों ने दी परीक्षा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं में इस बार कुल 8,91,190 छात्रों ने परीक्षा दी है। ऐसे में छात्रों का एक वर्ग बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहा है।
राजस्थआन 12th Result 2025: फेल होने पर क्या होगा
यदि कोई छात्र आरबीएसई 12वीं में फेल हो जाता है, तो बोर्ड द्वारा छात्र को दोबारा से परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा, जिसके बाद एक निश्चित तिथि और समय पर परीक्षा होगी।
Rajasthan 12th Result 2025 Scrutiny: क्या अंकों में हो सकता है सुधार
यदि कोई छात्र 12वीं में अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो वह अपनी कॉपी की रि-चेकिंग करा सकता है। इसके लिए छात्रों को शुल्क देना होगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation