आज के इस इंटरनेट और वाई-फाई के दौर में एक सवाल बड़ा स्वाभविक सा लगता है कि भूमंडलीकरण एवं उदारीकरण के आधुनिक परिवेश में आज भी सरकारी नौकरी प्राप्त करना इतना महत्व क्यों रखता है? किसी भी सरकारी विभाग में एक छोटे से पद को पाने के लिए भी हम बड़ी से बड़ी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं फिर चाहे वह रुपया-पैसा हो या हमारा मूल्यवान समय या फिर हमारा श्रम या काबलियत ही क्यों न हो.
सरकारी नौकरी में मिलने वाले लाभ:
पिछले कुछ वर्षों से हमारे देश की अर्थव्यवस्था निरंतर प्रगतिशील है और देश के निजी और सरकारी क्षेत्र अपने कर्मचारियों और अधिकारियों को अच्छा वेतन देने के साथ साथ रहने के लिए घर, बच्चों की अच्छी शिक्षा, परिवार की चिकित्सा आदि के साथ ही फ़ोन, मोबाइल, परिवहन, पेट्रोल आदि के लिए अतिरिक्त परिलब्धियां (रिमनरेशन) मुहैया करवा रहे हैं ताकि उनके विभाग और कार्यालय में बहुत पढ़े-लिखे और प्रतिभाशाली, काबिल और अनुभवी लोग कार्य करने की ओर आकर्षित हो सकें.
कॉर्पोरेट सेक्टर/ MNCs बनाम सरकारी नौकरी:
आज पूरी दुनिया सिमट कर एक गाँव की तरह हो गयी है तथा पूरे विश्व में संचार व्यवस्था बहुत सुगम और प्रभावशाली हो गयी है. हम इंटरनेट और ईमेल के जरिये पूरे विश्व से जुड़ गए हैं, सभी देशों की अर्थव्यवस्थायें आपस में पूरी तरह निर्भर हो चुकी हैं और सभी देशों में सरकारी और निजी क्षेत्र के अलावा कॉर्पोरेट सेक्टर तथा बहु राष्ट्रीय कंपनियों (एमएनसी) का बोल-बाला है, ये कम्पनियाँ अपने कर्मचारियों को बेहतर सेलरी के साथ साथ अन्य सुविधाएँ भी प्रदान कर रहीं हैं लेकिन फिर भी, आज भी सरकारी नौकरी प्राप्त करने का महत्व क्यों कम नहीं होता है?
सरकारी नौकरी का महत्व बताते हैं सरकारी नौकरी पोर्टल:
“सरकारी नौकरी” पोर्टल के माध्यम से हमारे देश में निकलने वाली सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों की नवीनतम सूचना देने वाले एक बेहतरीन मंच जागरण जोश की तरफ से आज हम इसी तथ्य पर विचार कर रहे हैं कि आज के सन्दर्भ में सरकारी नौकरी का क्या महत्व है?
UPSC एग्जाम्स देते हैं हर साल लाखों उम्मीदवार:
आज के युग में देश, विदेश यहां तक कि पूरे विश्व में निजी और सार्वजानिक क्षेत्र में एक होड़ सी लगी है और इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि दोनों ही क्षेत्र अपने कार्यालयों में बेहतरीन प्रतिभा और क़ाबलियत वाले अधिकारीयों और कर्मचारियों को नियुक्त करना चाहते हैं. दूसरी ओर हम यह भी भली-भांति जानते हैं कि भारत में जब संध लोक सेवा आयोग (UPSC) हरेक वर्ष किसी भी परीक्षा का आयोजन करता है तो लाखों उम्मीदवार आवेदन शुल्क सहित अन्य औपचारिकताओं की परवाह किये बिना इन परीक्षाओं के लिए अपने आवेदन भेज देते हैं..... चाहे उनकी परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से न भी हुई हो... चाहे इन परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया अत्यंत कठिन हो और चाहे वे सिर्फ ग्रेजुएट ही क्यों न हों. यदि देश की सर्वोच्च सेवा परीक्षा अर्थात अखिल भारतीय प्रशानिक सेवा में उपस्थित होने के लिए किसी सामान्य वर्ग उम्मीदवार को कुल 4 अवसर मिलते हैं तो अक्सर वह उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होने के लिए इन चारों अवसरों का लाभ उठता है.
प्रतिनियुक्ति की पोस्ट के लिए मिलते हैं ढेरों आवेदन
यहां तक कि यदि किसी सरकारी विभाग ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर भी वेकेंसी निकाली है तो उस विभाग को विभिन्न सरकारी विभागों से बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं. इसके अलावा, ग्रुप सी और ग्रुप डी में भर्ती के लिए भी किसी भी सरकारी विभाग को बहुत बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हो जाते हैं.
अब फिर चाहे वह सरकारी स्कूल में टीचर की जॉब हो या भारतीय रेल में क्लर्क या भारतीय सेना में किसी सिपाही की या अन्य किसी भी सरकारी विभाग में अन्य कोई भी वेकेंसी; केवल 1 पद के लिए भी अक्सर हजारों आवेदन पहुँच जाते हैं. ऐसे में चयन समिति के लिए किसी भी वेकेंसी के लिए चयन करना मुश्किल हो जाता है. इसी से हमें आज के सन्दर्भ में भी किसी सरकारी नौकरी का महत्व अच्छी तरह से समझ आ जाता है.
आज के सन्दर्भ में हम सरकारी नौकरी प्राप्त करने के महत्व को संक्षेप में कुछ यूं बयाँ कर सकते हैं:
- हमारे समाजशास्त्री और मनोवैज्ञानिक यह मांगे हैं कि आज भी सरकारी नौकरी एक सुरक्षित जीवन की गारंटी देती है.
- यदि आज के जमाने में किसी को कोई भी छोटी या बड़ी सरकारी नौकरी मिल जाती है तो उसकी मान और प्रतिष्ठा समाज में बढ़ जाती है. सरकारी नौकरी से किसी भी व्यक्ति के जीवन में स्थिरता और सुरक्षा आती है.
- आज के इस आधुनिक सन्दर्भ में आर्थिक सुरक्षा और सरकारी नौकरी एक- दूसरे पर पूरी तरह निर्भर करते हैं.
- सरकारी नौकरी होने पर हमें किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान/ भारतीय जीवन बीमा निगम से ऋण भी आसानी से मिल जाता है.
- जहां एक ओर सरकारी नौकरी में खूब सारी छुटियां मिलती हैं, वहीँ आप सरकारी खर्च पर ऑफिस टूर पर भी जा सकते हैं.
- आज सरकारी नौकरी में अच्छे वेतन और महंगाई भत्ते के साथ ही मकान या मकान का किराया और चिकित्सा/ शिक्षा खर्च जैसी अन्य अनेक सुविधायें भी मिलती हैं.
- अंत में, पर अति महत्वपूर्ण; किसी भी सरकारी नौकरी में निश्चित वेतन, (काम के) निश्चित घंटे और निश्चित जिम्मेदारी होती है.
.....तो फिर क्या ज्यादा सोचना.....अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार सरकारी नौकरी के लिए अपना आवेदन भेजने के लिए तुरंत देखें...हमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation