रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन (आरआइई), भुवनेश्वर ने संविदा के आधार पर PGT, TGT एवं PRT के पदो पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. योग्य उम्मीदवार 28 व 29 जुलाई 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
विज्ञापन सं.305
महत्वपूर्ण तिथि
- इंटरव्यू की तिथि: 28 व 29 जुलाई 2017
पदों का विवरण
- PGT (मैथमेटिक्स एवं केमिस्ट्री)
- TGT (इंग्लिश एवं साइंस: बॉयोलॉजी)
- PRT (म्यूजिक)
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता व अनुभव:
- PGT (मैथमेटिक्स एवं केमिस्ट्री): संबंधित विषय में एनसीईआरटी के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन का दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट एमएससी कोर्स या संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री और बीएड या को समकक्ष डिग्री.
- TGT (इंग्लिश एवं साइंस: बॉयोलॉजी): संबंधित विषय में एनसीईआरटी के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन का चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स या संबंधित विषय/विषयों के कंबिनेशन में ग्रेजुएशन डिग्री और CTET परीक्षा पास
- PRT (म्यूजिक): 12वीं पास या समकक्ष योग्यता और ग्रेजुएशन में म्यूजिक या समकक्ष.
आयु सीमा
- PGT (मैथमेटिक्स एवं केमिस्ट्री): अधिकतम 40 वर्ष
- TGT (इंग्लिश एवं साइंस: बॉयोलॉजी): अधिकतम 35 वर्ष
- PRT (म्यूजिक): अधिकतम 30 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार अपने बॉयो-डाटा, मार्क-शीट, सर्टिफिकेट्स और पासपोर्ट साइज के एक फोटोग्राफ के साथ 28 व 29 जुलाई 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू का वेन्यू है- रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन (आरआइई), भुवनेश्वर.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation