इस सप्ताह का रोजगार समाचार कई सारे नए नौकरियों की अधिसूचनाओं के साथ एक बार फिर से आपके सामने आया है. इस सप्ताह के खास आकर्षण जिन विभागों में वेकेंसी आपके लिए आये है उनमे भारतीय सेना, आईओसीएल, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के साथ ही विभिन्न भारतीय मंत्रालय भी शामिल हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ठीक से संबंधित आधिकारिक सूचनाओं को पढ़कर फिर आवेदन शुरू कर देना चाहिए.
अगर आप सेना में नौकरियों की तलाश कर रहे है तो आपके लिए इस सप्ताह ढेरो नौकरियां उपलब्ध है. भारतीय सेना के विभिन्न मुख्यालय में रिक्त पदों की संख्या से संबंधित घोषणा इस सप्ताह की गई है जोकि एक सुनहरा आपके लिए है. इसके अतिरिक्त भारतीय सेना और नौसेना द्वारा विभिन्न कोर्स में नामांकन के लिए भी संबंधित अधिसूचना जारी की गई है. उपलब्ध विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी पाप्त कर उम्मीदवारों को संबंधित वेकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर देनी चाहिए.
पीएसयू में अगर आप नौकरियों की तलाश कर रहे हैं तो यहां भी आपके लिए ढेरों अवसर इस सप्ताह के रोजगार समाचार में शामिल किया गया है. जिन संगठनों में रिक्तियों की घोषणा की गई है उनमे शामिल है एचपीसीएल (ऑफिसर पोस्ट) बीईएल (इंजीनियर पद), आईओसीएल (ट्रेनी पोस्ट) तथा अन्य पद.
इसके अतिरित तकनीशियन / क्लर्क/ जेई सहित अन्य पदों के लिए भी विभिन्न संगठनों में घोषणा इस सप्ताह के रोजगार समाचार में की गई है.
इन वेकेंसी के लिए अपना आवेदन भेजने से पहले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे आवेदन पत्र (ऑनलाइन / ऑफ़लाइन) के मोड से पहले परिचित हो जाए और फिर सही तरीके से अपना आवेदन समय के पहले भेज दें.
साप्ताहिक रोजगार समाचार (07 जनवरी से 13 जनवरी 2017) | अंतिम तिथि |
भारतीय सेना में क्लर्क और एमटीएस के 5 पदों के लिए निकली वेकेंसी करें आवेदन | 28 जनवरी 2017 |
आईओसीएल में निकली जूनियर इंजीनियरिंग सहायक व अन्य 56 पदों के लिए वेकेंसी | 23 जनवरी 2017 |
एचसीएल ने 57 ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये, करें आवेदन | 10 जनवरी 2017 |
भारतीय सेना भर्ती: मुख्यालय मद्रास इंजीनियर ग्रुप एवं सेंटर फॉर बंगलौर में 249 पदों हेतु करें आवेदन | 21 जनवरी 2017 |
एचआईएल में इंजीनियर के 6 पदों के लिए hil.gov.in पर करें आवेदन | 17 जनवरी 2017 |
बीएचयू में प्रोफेसर और अन्य पदों के लिए 12 जनवरी तक करें आवेदन | 12 जनवरी 2017 |
UPSC ने डिस्पैच राइडर पदों के लिए 8 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किये | 08 मार्च 2017 |
दून विश्विद्यालय ने असिस्टेंट इंजीनियर समेत 7 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये | 18 फरवरी 2017 |
10 फरवरी 2017 | |
रक्षा मंत्रालय, स्टेशन मुख्यालय शिमला ने क्लर्क समेत 3 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये | 28 जनवरी 2017 |
ललित कला अकादमी ने सुपरवाइजर के 15 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये | 6 फरवरी 2017 |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation