राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर ग्रेड II 'आंसर की' अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट .i.e.rpsc.rajasthan.gov.in पर आंसर की चेक कर सकते हैं.
आरपीएससी सीनियर टीचर ग्रेड II पदों के लिए परीक्षा 28 अक्टूबर 2018 से 2 नवंबर 2018 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पेपर ग्रुप 1 की 'आंसर की' जीके, सोशल साइंस, मैथ्स, अंग्रेजी, पंजाबी और सिंधी सहित आरपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
यदि किसी उम्मीदवार को 'आंसर की' पर कोई आपत्ति है, तो उम्मीदवार 21 फरवरी 2019 तक आपत्ति दर्ज करा सकता है. उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से 100 / - रुपये प्रति प्रश्न की राशि का भुगतान करके प्रश्न पूछ सकते हैं. आपत्तियां दर्ज कराने का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा.
आरपीएससी सीनियर टीचर 'आंसर की' 2018 चेक
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
RPSC सीनियर टीचर ग्रेड-II परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड करें साथ ही परीक्षा कार्यक्रम जानें
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) ने सीनियर टीचर ग्रेड-II परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. आरपीएससी सीनियर टीचर ग्रेड-II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड राजस्थान लोक सेवा आयोग के अधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) ने सीनियर टीचर ग्रेड-II परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है. आरपीएससी सीनियर टीचर ग्रेड-II के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, साइंस, मैथ,सोशल साइंस, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी और सिंधी भाषाओँ के लिए होने वाले परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं. उक्त परीक्षा 2 नवंबर 2018 से 20 फ़रवरी 2019 के बीच आयोजित किया जायेगा.
राजस्थान सीनियर टीचर ग्रेड-II (नॉन-टीएसपी एरिया) का एडमिट कार्ड डाउनलोड
राजस्थान सीनियर टीचर ग्रेड-II (टीएसपी एरिया) का एडमिट कार्ड डाउनलोड
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) ने सीनियर टीचर ग्रेड-II के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, साइंस, मैथ,सोशल साइंस, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी और सिंधी के लिए रिक्त कुल 9000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया था.
परीक्षा कार्यक्रम
Exam | Title | Exam Date |
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam (Non-TSP) - 2018 | Urdu | 02/11/2018 |
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam (Non-TSP) - 2018 | Sanskrit | 02/11/2018 |
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam (Non-TSP) - 2018 | Science | 01/11/2018 |
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam (Non-TSP) - 2018 | Hindi | 01/11/2018 |
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam (Non-TSP) - 2018 | G.K.(Group - B) | 31/10/2018 |
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam (Non-TSP) - 2018 | Sindhi | 30/10/2018 |
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam (Non-TSP) - 2018 | Punjabi | 30/10/2018 |
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam (Non-TSP) - 2018 | English | 30/10/2018 |
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam (Non-TSP) - 2018 | Maths | 29/10/2018 |
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam (Non-TSP) - 2018 | Social Science | 29/10/2018 |
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam (Non-TSP) - 2018 | G.K.(Group - A) | 28/10/2018 |
Sr. Teacher Gr II (Sanskrit Edu.) (Non-TSP) - 2018 | End Exam Date | 20/02/2019 |
Sr. Teacher Gr II (Sanskrit Edu.) (Non-TSP) - 2018 | Start Exam Date | 17/02/2019 |
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान तथ्य
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
आवेदन कल तक: 9000 वरिष्ठ अध्यापक भर्ती - हिंदी, अंग्रेजी, साइंस, मैथ,सोशल साइंस, संस्कृत व अन्य
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) ने सीनियर टीचर ग्रेड-II के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, साइंस, मैथ,सोशल साइंस, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी और सिंधी के लिए रिक्त कुल 9000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 9 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: 8&9/Exam/ Senior Teacher Grade II/ Secondary Education/ 2018-19
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 10 मई 2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 9 जून 2018 (12 बजे)
पदों का विवरण
• सीनियर टीचर ग्रेड-II (टीएसपी क्षेत्र) -838
• सीनियर टीचर ग्रेड-II (नॉन- टीएसपी क्षेत्र) -8162
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
सीनियर टीचर ग्रेड-II: उम्मीदवार को संबंधित विषय को ऑप्शनल विषय के रुप में रखने के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए और काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. देवनागरी स्क्रिप्ट में हिंदी की जानकारी के साथ ही राजस्थानी कल्चर का ज्ञान आवश्यक है, इसके साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आयु सीमा: 21 से 40 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आरपीएससी के अधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 9 जून 2018 तक कर सकते हैं.
---
Comments
All Comments (0)
Join the conversation