राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आरआरसीएटी) ने 47 स्टाइपेंड्री ट्रेनी (कटेगरी – I व II) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 31 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
विज्ञापन सं.: आरआरसीएटी-2/2017
महत्वपूर्ण तिथि
•आवेदन की अंतिम तिथि: 31 मई 2017
पदों का विवरण
स्टाइपेंड्री ट्रेनी कटेगरी – I
•फिजिक्स - 07 पद
•मेकेनिकल - 06 पद
•इलेक्ट्रिकल - 02 पद
•इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रूमेंटेशन - 08 पद
स्टाइपेंड्री ट्रेनी कटेगरी – II
•इलेक्ट्रॉनिक्स - 04 पद
•फिटर - 10 पद
•मशीनिस्ट - 04 पद
•वेल्डर - 01 पद
•टर्नर - 02 पद
•लैबोरेट्री - 03 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
स्टाइपेंड्री ट्रेनी कटेगरी – I
•फिजिक्स – न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीएससी डिग्री (फिजिक्स एक प्रमुख विषय के रूप में और मैथमेटिक्स/ केमिस्ट्री/ स्टैटिस्टिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर साइंस सहायक विषय के रूप में).
•मेकेनिकल - न्यूनतम 60% अंकों के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / लाइसेंसिएट (एसएससी के बाद तीन वर्षीय या एचएससी के बाद दो वर्षीय)
•इलेक्ट्रिकल - न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / लाइसेंसिएट (एसएससी के बाद तीन वर्षीय या एचएससी के बाद दो वर्षीय)
•इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रूमेंटेशन - न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / लाइसेंसिएट (एसएससी के बाद तीन वर्षीय या एचएससी के बाद दो वर्षीय)
स्टाइपेंड्री ट्रेनी कटेगरी – I के लिए आयु सीमा - 19 वर्ष (न्यूनतम) एवं 24 वर्ष (अधिकतम)
स्टाइपेंड्री ट्रेनी कटेगरी – II के लिए आयु सीमा - 18 वर्ष (न्यूनतम) एवं 22 वर्ष (अधिकतम)
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcat.gov.in पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 31 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन के प्रिंट ऑउट को आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजें – डायरेक्टर (पर्सनल), मिनिस्ट्री ऑफ आयुष, आयुष भवन, बी-ब्लॉक, जीपीओ कॉम्पलेक्स, आइएनए, नई दिल्ली - 110023.
कलाक्षेत्र फाउंडेशन में डायरेक्टर की वेकेंसी, 15 जून के पहले करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation