राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र और अनुसूचित क्षेत्र हेतु ग्राम सेवक और पंचायत सचिव, होस्टल सुपरिंटेंडेंट ग्रेड – II के 3948 पदों पर सीधी भर्ती के लिए दिनांक 29.09.2016 को जारी विज्ञापन सं. 09/2016 में संशोधन किया है.
अब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने होस्टल सुपरिंटेंडेंट ग्रेड – II के गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 151 पद बढ़ा दिए हैं. अब इन पदों की संख्या पूर्व निर्धारित 265 पदों में 151 पद जोड़कर कुल 416 पद हो गई है. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में नवीनतम संशोधित सूचना और पदों के श्रेणीवार वर्गीकरण का नवीनतम विवरण नीचे दिये गए लिंक से देख सकते हैं.
ग्राम सेवक एवं पंचायत सचिव, होस्टल सुपरिंटेंडेंट ग्रेड – II: संशोधित सूचना
आरएसएमएसएसबी में ग्राम सेवक एवं पंचायत सचिव, होस्टल सुपरिंटेंडेंट ग्रेड – II के 3948 पद: शुद्धिपत्र
राजस्थान में पंचायत सचिव एवं होस्टल सुपरिटेंडेंट के 3948 पदों की निकली वेकेंसी
आरएसएमएसएसबी: ग्राम सेवक एवं पंचायत सचिव, होस्टल सुपरिंटेंडेंट ग्रेड – II: संशोधित सूचना
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर ने ग्राम सेवक और पंचायत सचिव, होस्टल सुपरिंटेंडेंट ग्रेड – II पर सीधी भर्ती के लिए दिनांक 29.09.2016 को जारी विज्ञापन सं. 09/2016 में संशोधन किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation