राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयपुर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में सहायक रेडियोग्राफर, लैब टेक्निशियन, डेंटल टेक्निशियन और नेत्र सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 24 नवंबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
क्रमांक: प.14(43)आरएसएमएसएसबी/अर्थना/चि.स्वा.वि./पैरा.मेडि/2016/509
पदों का विवरण:
गैर अनुसचूचित क्षेत्र
सहायक रेडियोग्राफर- 943
लैब टेक्निशियन- 1283
डेंटल टेक्निशियन – 38
नेत्र सहायक- 164
अनुसूचित क्षेत्र
सहायक रेडियोग्राफर- 82
लैब टेक्निशियन- 111
डेंटल टेक्निशियन – 04
नेत्र सहायक- 14
योग्यता मानदंड:
विज्ञान के सम्बंधित विषय सहित सेकेंडरी/ सीनियर सेकेंडरी. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा: 18 - 35 वर्ष (सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.)
वेतनमान:
पद 1 व 2- रनिंग पे बैंड (5200-20200 रुपये) ग्रेड पे- 2800 रुपये
पद 3 व 4- रनिंग पे बैंड (5200-20200 रुपये) ग्रेड पे- 2400 रुपये
योग्य उम्मीदवार आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, आरक्षित पदों का वर्गीकरण, चयन प्रक्रिया एवं अनुभव आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक बेवसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर क्लिक कर सकते हैं.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 24 नवंबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना
विशिष्ट अध्ययन सामग्री सहित इस परीक्षा की तैयारी करें. | |
ऑनलाइन प्रश्नों को हल कर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें. | |
इस अधिसूचना के बारे में कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिये यहां क्लिक करें. |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation