सैनिक स्कूल कोरूकोंडा नौकरी अधिसूचना - सैनिक स्कूल, कोरूकोंडा ने असिस्टेंट मास्टर एवं एलडीसी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पदों के लिए योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 21 दिवस के अन्दर (1 अप्रैल 2017) तक आवेदन कर सकते हैं.
असिस्टेंट मास्टर पद - उम्मीदवार अनिवार्य रूप से भूगोल (अनिवार्य) एवं इतिहास, राजनैतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र या सामाजिक विज्ञान में से कोई भी विषय में स्नातक होना चाहिए. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में बी.एड होना चाहिए और सीटीईटी उत्तीर्ण होना चाहिए.
लोअर डिवीज़न क्लर्क - उम्मीदवार मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए. उच्च ग्रेड (अंग्रेज़ी) टाइप करे और कम्प्यूटर, एम.एस ऑफिस में दक्ष हो.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 21 दिवस के अन्दर (1 अप्रैल 2017) तक प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल कोरूकोंडा पर भेजें.
रिक्ति विवरण:
•असिस्टेंट मास्टर - 01
•एलडीसी - 01 पद
महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन की अंतिम तिथि - विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 21 दिवस के अन्दर (1 अप्रैल 2017)
आयु सीमा असिसटेंट मासटर एवं एलडीसी पद
असिस्टेंट मास्टर - 21-35 वर्ष
एलडीसी - 50 वर्ष से कम
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर आयोजित होगी. उम्मीदवारों को कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation