स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 13 मई 2018 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल मिलकर, उन अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है जो ग्रेजुएट हैं और बैंक में जॉब के लिए प्रयासरत हैं. इन पदों के लिए वैसे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो ग्रेजुएट हैं यहां तक कि चार्टर्ड एकाउंटेंट भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालाँकि उम्मीदवारों को पहले प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा और इसके बाद इसमें सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई होंगे. अंतिम रूप से चयन के लिए योग्य उम्मीदवारों को ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू के राउंड से गुजरना होगा.
कहने की जरुरत नहीं कि एसबीआई पीओ परीक्षा 2018 देश की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है और इसमें लाखों अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. पिछले साल बैंक द्वारा कुल 2313 पदों के लिये पीओ के पदों के लिए चयनित किया गया.
महत्वपूर्ण तिथियां:
- आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि :21 अप्रैल 2018
- आवेदन की अंतिम तिथि: 13 मई 2018.
- आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि:21 अप्रैल से 13 मई
पदों का विवरण:
प्रोबेशनरी ऑफिसर- 2000 पद
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी अनुशासन में स्नातक या समकक्ष योग्यता, इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिये अधिसूचना को देखें.
आयु सीमा
21 वर्ष से कम और 30 साल से अधिक नहीं.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation