भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 103 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का आज अंतिम दिन है. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 12 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने वैल्थ मैनेजमेंट के लिए 103 स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :12 दिसंबर 2016
पदों का विवरण :
पदों का नाम : स्पेशलिस्ट ऑफिसर
पदों की संख्या : 103
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता : इन पदों के लिए केवल स्नातक ही आवेदन कर सकते हैं. अपेक्षित अनुभव और आयु-सीमा का विवरण निम्नलिखित तालिका में देखा जा सकता है :
पद का नाम | अपेक्षित अनुभव | आयु-सीमा |
एक्विजिशन रिलेशनशिप मैनेजर | वैल्थ मैनेजमेंट में रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव. | 22-35 वर्ष |
रिलेशनशिप मैनेजर | वैल्थ मैनेजमेंट में रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव. | 23-35 वर्ष |
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) | वैल्थ मैनेजमेंट में रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में न्यूनतम 4 वर्ष का अनुभव.टीम लीड के रूप में अनुभव को वरीयता. | 25-40 वर्ष |
जोनल हेड/सीनियर आरएम-सेल्स (कॉर्पोरेट एंड एसएमईज) | वित्तीय सेवा उद्योग में वैल्थ मैनेजमेंट/कॉपोर्रेट बैंकिंग/इन्वेस्टमेंट्स में विक्रय-प्रबंधन का न्यूनतम 10वर्ष का अनुभव.न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव कॉर्पोरेट सेल्स में होना चाहिए. | 30-50 वर्ष |
जोनल हेड/सीनियर आरएम-सेल्स (रिटेल एचएनआई) | वित्तीय सेवा उद्योग में वैल्थ मैनेजमेंट/रिटेल बैंकिंग/इन्वेस्टमेंट्स में विक्रय-प्रबंधन का न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव. | 30-50 वर्ष |
कंप्लायंस ऑफिसर | वैल्थ मैनेजमेंट उद्योग में न्यूनतम 5वर्ष का समग्र अनुभव, जिसमें से 3 वर्ष का अनुभव वैल्थ मैनेजमेंट के कंप्लायंस में हो. | 25-40 वर्ष |
इन्वेस्टमेंट काउंसलर | वैल्थ मैनेजमेंट में इन्वेस्टमेंट एडवाइजर/काउंसलर/प्रोडक्ट टीम के अंग के रूप में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव. | 23-35 वर्ष |
महत्त्वपूर्ण सूचना : बैंक की आवश्यकता के अनुसार उपर्युक्त पद निम्नलिखित में से किसी एक या अधिक केंद्रों पर उपलब्ध हो सकते हैं : बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, भोपाल, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन संगठन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और साक्षात्कारमें उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
साक्षात्कार : बैंक द्वारा योग्यता, अनुभव और समग्र उपयुक्तता के आधार पर उचित संख्या मेंअभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. साक्षात्कार में क्वालीफाइंग अंक बैंक द्वारा निश्चित किए अनुसार होंगे.
मेरिटलिस्ट : चयन के लिए मेरिटलिस्ट केवल साक्षात्कार में प्राप्त स्कोर के आधार पर अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी. एक से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा कट-ऑफ मार्क्स (कट-ऑफ पॉइंट पर कॉमनमार्क्स) प्राप्त करने की स्थिति में उन अभ्यर्थियों को चयन-सूची और प्रतीक्षा-सूची दोनों में उनकी आयु के आधार पर अवरोही क्रम में रैंकदिया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 12 दिसंबर 2016 तक बैंक की वेबसाइट sbi.co.in पर रु.600 (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए रु.100) के शुल्क का भुगतान करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation