शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (एसकेयूएएसटी) ने सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) और फील्डअसिस्टेंटके पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ 20 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
सं.AUJ/DE/16 – 17/F – 301/5075-5105
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 फरवरी 2017
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
1.सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) : 1 पद
2.फील्ड असिस्टेंट : 2 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
•सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ): कृषि और संबद्ध विज्ञानों / वेटेरनरीसाइंसेज में स्नातकोत्तर डिग्री.
•फील्ड असिस्टेंट : कृषि में डिग्री.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र कार्यालय, एसोसिएट डायरेक्टर एक्सटेंशन (केवीकेज), विस्तार निदेशालय, एसकेयूएएसटी – जे, छठा, जम्मू–180009 को भेज सकते हैं. आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2017 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation