प्रतीत होता है कि बैंक की नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नौकरियों के अवसर उनके द्वार पर दस्तक देने वाले हैं. बैंक-नौकरियों की एक नई अधिसूचना जारी हुई है. साउथ इंडियन बैंक ने अपनी ताजा अधिसूचना में परिवीक्षाधीन अधिकारियों और लिपिकों के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रियाशुरू करने की जानकारी दी है.
साउथ इंडियन बैंक ने अपने आधिकारिक पोर्टल southindianbank.com पर प्रोबेशनरी ऑफिसर और क्लर्क का भर्ती करने की घोषणा की है. बैंक ने कुल 537 रिक्त पद घोषित किए हैं. बैंक की नौकरी पाने के इच्छुक समस्त अभ्यर्थियों के लिए यह एक बड़ा अवसर होगा. अत: अभ्यर्थियों को इसकी भर्ती-प्रक्रिया में भाग लेने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 19 जनवरी को प्रारंभ होगा.
यद्यपि बैंक इसका विस्तृत विज्ञापन 18 जनवरी को जारी करेगा.
आवेदन-प्रक्रिया सहित विज्ञापन का विवरण बैंक द्वारा अपने आधिकारिक पोर्टल southindianbank.com पर जारी किया जाएगा. भर्ती के संबंध में कोई परिशिष्ट/शुद्धिपत्र भी आधिकारिक पोर्टल पर ही जारी किए जाएँगे. अत: अभ्यर्थियों को बैंक के आधिकारिक पोर्टल पर नियमित रूप से विजिट करते रहना चाहिए ताकि वे अपडेट रह सके.
प्रत्येक स्थिति में, अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि इंटरनेट पर उपलब्ध प्रत्येक जानकारी की पुष्टि केवल आधिकारिक वेबपेज से ही करें. भ्रामक जानकारी से हानि उठाने से बचने के लिए उन्हें जानकारी को क्रॉस-चेक करने के स्मार्ट तरीके अपनाने चाहिए. आवेदन-पत्र और शुल्क केवल आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ही जमा कराने चाहिए.
रिक्त पदों का विवरण
केरल, तमिलनाडु, बैंक एनसीआर और कर्नाटक में लिपिकों के और पूरे भारत में अधिकारियों के कुल 537 रिक्त पद घोषित किए गए हैं, जिनका विवरण नीचे दी गई तालिका में दिया गया है :
पद का नाम | रिक्त पद |
प्रोबेशनरी ऑफिसर – पूरे भारत में | 201 |
प्रोबेशनरी क्लर्क – केरल | 210 |
प्रोबेशनरी क्लर्क – तमिलनाडु | 70 |
प्रोबेशनरी क्लर्क – बैंक एनसीआर | 30 |
प्रोबेशनरी क्लर्क – कर्नाटक | 26 |
यद्यपि ठीक-ठीक नहीं बताया गया है, किंतु बैंकों द्वारा भर्ती के रुझानों को देखते हुए, अधिकारी के पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक हो सकती है. लिपिकों के लिए सेनियर सेकेंडरी योग्यता को वरीयता दी जा सकती है.
ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल 27 जनवरी 2017 को बंद हो जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation