कर्मचारी चयन आयोग ने टियर-III/टियर-IV/स्किल टेस्ट के आधार पर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2016 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. टियर-III/टियर-IV/स्किल टेस्ट के लिए 35000 से अधिक उम्मीदवार शोर्टलिस्टेड किये गये थे. उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर 108 उम्मीदवारों का चयन असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, 640 उम्मीदवारों का चयन असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर एवं 80 उम्मीदवारों का चयन जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर पदों के लिए किया गया है.
उम्मीदवारों को मालूम होना चाहिए कि लगभग 472 उम्मीदवारों के परिणाम क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा पात्रता के सत्यापन होने तक अस्थायी तौर पर रोक कर रखा गया हैं. जबकि 3 उम्मीदवारों के परिणाम माननीय न्यायालय के विचाराधीन है.
इससे पूर्व SSC द्वारा CGL (टियर-II) परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसका परिणाम 28 फरवरी 2016 को जारी किया गया था. SSC द्वारा CGL (टियर-II) परीक्षा 2016 में प्रदर्शन के आधार पर SSC द्वारा CGL (टियर-III/टियर-IV/स्किल टेस्ट) परीक्षा के लिए कुल 35000 उम्मीदवारों का चयन किया गया.
उम्मीदवार शोर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का लिस्ट आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं.
SSC CGL असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर परिणाम
SSC CGL असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर परिणाम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation