SSC GD कांस्टेबल 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)(CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और को असम राइफल्स में राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी) के पदों पर भर्ती के लिए 25 मार्च 2021 को वेबसाइट -ssc.nic.in पर अधिसूचना जारी करने वाला है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2020-21 के लिए 25 मार्च से 10 मई तक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट i.ss.nic.in पर आवेदन कर पायेंगे.
SSC GD कांस्टेबल 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष (अपेक्षित) के बीच होनी चाहिए. SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 02 अगस्त से 25 अगस्त 2021 तक निर्धारित कंप्यूटर आधारित SSC GD कांस्टेबल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
एसएससी जीडी कांस्टेबल अधिसूचना जारी होने की तिथि- 25 मार्च 2021
एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि-25 मार्च 2021
SSC GD कांस्टेबल के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 10 मई 2021
SSC GD कांस्टेबल परीक्षा की तिथि 02 अगस्त से 25 अगस्त 2021
SSC GD कांस्टेबल आंसर की जारी किये जाने की तिथि घोषित की जाएगी.
SSC GD कांस्टेबल परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि- घोषित की जाएगी.
SSC GD कांस्टेबल PST PET की तिथि- घोषित की जाएगी.
एसएससी जीडी कांस्टेबल रिक्ति विवरण:
1. कांस्टेबल (जीडी)
2. राइफलमैन (जीडी)
SSC GD कांस्टेबल वेतन:
21700- 69100 / - रु.
SSC GD कांस्टेबल पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन या 10वीं कक्षा पास.
SSC GD कांस्टेबल आयु सीमा:
18 से 23 वर्ष
SSC GD कांस्टेबल चयन प्रक्रिया:
चयन निम्न आधार पर किया जाएगा:
स्टेज 1 - एसएससी जीडी कांस्टेबल ऑनलाइन परीक्षा:
सभी उम्मीदवार जिनके ऑनलाइन आवेदन क्रम में पाए जाते हैं, उन्हें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) में उपस्थित होने के लिए बुलाया जाएगा.
SSC GD कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न-
कुल 100 प्रश्न होंगे.:
विषय | प्रश्नों की संक्या | अंक | समय |
जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग | 25 | 25 | 1 घंटा 30 मिनट |
जनरल नॉलेज एवं जनरल अवेयरनेस | 25 | 25 | |
एलीमेंट्री मैथमेटिक्स एंड | 25 | 25 | |
इंग्लिश/हिंदी | 25 | 25 |
एसएससी जीडी कांस्टेबल कट-ऑफ मार्क्स
- सामान्यऔरपूर्व सैनिक - 35%
- एससी/ एसटी/ ओबीसी - 33%
SSC GD कांस्टेबल 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार 25 मार्च से 10 मई 2021 तक ssc.nic.in-> लागू -> 'जीडी-कांस्टेबल' पर दिए गए 'लागू करें' लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन जमा कियाकर सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
सामान्य पुरुष - रु. 100 / -
महिला / एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक - कोई शुल्क नहीं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation