कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी जेई परीक्षा 2017 पेपर II का परिणाम 22 जून 2018 को घोषित करेगा. उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणामों की जांच कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेयिंग और कॉन्ट्रैक्ट) के रिक्त पदों के लिए एसएससी जेई परीक्षा 2017 परीक्षा 29 अप्रैल 2018 को आयोजित की गई थी. उक्त परीक्षा के अंतर्गत पेपर-II के लिए हुए परीक्षा में कुल 5,855 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सबसे पहले साईट पर लॉग इन करना होगा और फिर अपने पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर जरुरी निर्देशों का पालन कर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं.
एसएससी जेई परीक्षा 2017 से सम्बंधित सभी अपडेट के लिए आप यहाँ विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation