कर्मचारी चयन आयोग, मध्य प्रदेश क्षेत्र (SSC MPR) ने विभिन्न राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) के पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आयोग द्वारा यह परीक्षा 16 सितंबर 2017 से 27 अक्टूबर 2017 तक आयोजित की जायेगी.
उम्मीदवार साधारण प्रक्रिया का पालन करके आधिकारिक साइट से एडमिट कार्ड/ कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं:
उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.sscmpr.org पर जायें. इसके बाद, 16/09/2017 से 27/10/2017 तक होने वाले विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) के पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें लिंक से आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए या अपनी पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और केंद्र कोड अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
परीक्षा के समय उम्मीदवारों को एक आईडी प्रमाण (फोटोकॉपी के साथ मूल) और प्रवेश पत्र अपने साथ लाने की सलाह दी जाती है अन्यथा, उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सकेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation