टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने एक्ज़ीक्यूटिव ट्रेनी(एचआर विषय) एवं एक्ज़ीक्यूटिव ट्रेनी(पीआर विषय) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निधारित प्रारूप द्वारा 16 नवम्बर 2016 को या पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां -
- ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि -19 नवम्बर 2016
- आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्ति की अंतिम तिथि - 20 जनवरी 2016
रिक्तियों का विवरण -
- एग्ज़ीक्यूटिव ट्रेनी एचआर विषय - 10 पद
- एग्ज़ीक्यूटिव ट्रेनी पीआर विषय - 03 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता -
- ह्यूमन रिसोर्स - उम्मीदवार को पर्सनल मैनेजमेंट में विशिष्टता (एचआर मुख्य या प्रमुख विषय के रूप में/एचआरडी/एचआरएम या पर्सनल मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर उपाधि/आईआर/श्रम कल्याण) के साथ एमबीए होना चाहिए.
- पब्लिक रिलेशन - स्नातक तथा साथ में किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय अथवा उपयुक्त भारतीय सांविधिक प्राधिकारी से मान्यता प्रात संस्थान से न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों या समकक्ष सीजीपीए/ओजीपीए से जन संचार या पत्रकारिता में 2 वर्षीय पूर्ण कालिक स्नातकोत्तर उपाधि/ पीआर में डिप्लोमा.
आयु सीमा -
इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है.
आवेदन कैसे करें -
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 19 नवम्बर 2016 को या पहले http://cbsenet.nic.in वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और संबंधित दस्तावेजों की हार्ड कॉपी को 20 जनवरी 2016 को या पहले ‘‘द मैनेजर (रिक्रूटमेंट), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, प्रगतिपुरम, बाय पास रोड, ऋषिकेश - 249201, उत्तराखण्ड’’ पर भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation