तमिल नाडु वेट्रनेरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी (टीएनवीएस) ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं प्रोजैक्ट कोऑर्डिनेटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 26 जून 2017 को या पहले निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 26 जून 2017
रिक्तियों का विवरण -
- प्रोजेक्ट डायरेक्टर - 01 पद
- प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर - 02 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता -
- प्रोजेक्ट डायरेक्टर - फूड टेकनोलॉजी/ एग्री. प्रोसैसिंग और संबंधित विषयों में एम.ई./एम.टेक.
- प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर - फूड टेकनोलॉजी/ एग्री. प्रोसैसिंग और संबंधित विषयों में बी.ई/बी.टेक.
आवेदन कैसे करें -
इच्छुक उम्मीदवार अपने पूर्ण भरे आवेदन की सॉफ्ट कॉपी को 26 जून 2017 को या पहले ईमेल आईडी pi@istedtanuvas.in पर भेज सकते हैं और हार्ड कॉपी को 31 मई 2017 को या पहले डीन कम पीआई एवं परियोजना के संपूर्ण नियंत्रक, कॉलेज ऑफ़फूड एवं डेयरी टेकनोलॉजी, अलाम्थी-कूडेवेली, चेन्नई - 600052 पर भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation