सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आज के दिन अर्थात 16 मार्च 2017 की टॉप 5 सरकारी नौकरियों पर एक नजर डाल सकते हैं. आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियों की यह सूची सरकारी नौकरी हेतु आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को पर्याप्त समय बर्बाद किए बिना कुछ प्रमुख नौकरियों के लिए आवेदन करने में मदद करेगी. इन रिक्तियों के लिए आप समय रहते आवेदन करें इसके पहले की इनकी अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
आज प्रकाशित सरकारी नौकरियों में सबसे प्रमुख इस प्रकार हैं - बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 1065 पदों के लिए 12 अप्रैल, 2017 को शाम 5.30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये हैं, केनरा बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 101 पदों के लिए आप 5 अप्रैल, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह कोलकाता सिटी NUHM सोसाइटी में लेबोरेटरी टेक्नीशियन के कुल 100 रिक्त पद हैं और गुजरात हाई कोर्ट ने प्राइवेट सेक्रेटरी, गुजराती स्टेनोग्राफर सहित अन्य 23 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है और इसके अलावा यदि आप भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं तो आप गोपालपुर यूएचक्यू रैली में हिस्सा ले सकते हैं.
सभी नौकरियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन करना चाहिए ताकि अंतिम दिन के तनाव से बच सकें. इच्छुक उम्मीदवार इस आर्टिकल के नीचे दिए गए लिंक देख कर उक्त नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियां - 16 मार्च, 2017
बिहार लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट इंजीनियर के 1065 पदों के लिए निकली वेकेंसी
कैनरा बैंक में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 101 पदों पर वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
गुजरात हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर सहित अन्य पदों पर निकली वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
12वीं पास के लिए 100 जॉब्स, लेबोरेटरी टेक्नीशियन पद, शीघ्र करें आवेदन
भारतीय सेना में हों शामिल, मैट्रिक और एचएससी पास उम्मीदवारों हेतु गोपालपुर यूएचक्यू रैली 2017 आयोजित
Comments
All Comments (0)
Join the conversation