अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए बेहद खास है....जी हाँ, विभिन्न संगठनों ने 1650+अलग-अलग सरकारी नौकरियों की घोषणा आज किया है. संघ लोक सेवा आयोग अर्थात यूपीएससी ने आईएएस परीक्षा का अधिसूचना आज घोषित किया है जोकि उम्मीदवारों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है. वही अन्य संगठनों जैसे यूपीपीएससी, एनआरएचएम राजस्थान ने भी अन्य प्रमुख पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है.
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने विभिन्न विभागों में भारतीय सिविल सेवा के माध्यम से भारतीय नागरिकों की भर्ती के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (आईएएस) 2017 की अधिसूचना जारी कर दी है. यूपीएससी ने पात्र और सिविल सेवाओं में शामिल होने के लिए तत्पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(UPSC) ने सब रजिस्ट्रार, डीएचओ, लेक्चरर, स्टैटिस्टिकल ऑफिसर एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 27 मार्च 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी (एनआरएचएम) ने मनोचिकित्सक, नैदानिक मनोवैज्ञानिक, मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता, मनोचिकित्सक नर्स, वार्ड सहायक और अन्य 411 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार 10 मार्च 2017 (शाम 05 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं.
कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल, पटियाला ने सफाईवाला, वार्ड सहायिका एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उमीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 10 मार्च 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (एनआईटीआईई) ने रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, सहायक रजिस्ट्रार और अग्निशमन अधिकारी के 5 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 3 सप्ताह (13 मार्च 2017) के भीतर आवेदन कर सकते हैं.आज घोषित की गई टॉप सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
UPSC ने जारी की IAS परीक्षा 2017 नोटिफिकेशन, 980 पदों के लिए ऑनलाइन होंगे आवेदन
एनआरएचएम राजस्थान में मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए अवसर, मनोवैज्ञानिक और अन्य 411 पद
UPPSC द्वारा संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2017 का अधिसूचना जारी, शीघ्र करें आवेदन
NITIE में डिप्टी रजिस्ट्रार, सहायक रजिस्ट्रार व अन्य पदों के लिए 13 मार्च तक करें आवेदन
10वीं पास जॉब्स: सफाईवाला, वार्ड सहायिका एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation