सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन खास है, जी हाँ आज 9000 से भी अधिक वेकेंसी की घोषणा की गई है. इनमें से कई रिक्तियां एसएससी, सशस्त्र सीमा बल, गेल, एनएमडीसी, रक्षा मंत्रालय आदि की हैं. मैट्रिक, इंटर, आईटीआई, डिप्लोमा, बैचलर एवं मास्टर डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों के लिए आज का दिन सुनहरा मौका लेकर आया है.
अगर आप इन वेकेंसियों पर नजर डालें तो पाएंगे कि विभिन्न राज्यों के अलग-अलग विभागों में ढेरों नौकरियों की घोषणा की गई है. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ के 8300 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 30 जनवरी 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है.
वहीँ, महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल ने कॉन्स्टेबल एवं एसआई के 872 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों सहित 30 जनवरी 2017(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. जहाँ सब इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स या टेलीकम्युनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स में बैचलर की डिग्री होना आवश्यक है. वहीँ असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर एवं हेड कॉन्स्टेबल के पद के लिए 10वीं, 12वीं एवं डिप्लोमा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
अन्य वेकेंसी के अंतर्गत गेल (इंडिया) लिमिटेड, नई दिल्ली ने 'विकलांग (पीडब्ल्यूडी) व्यक्तियों के लिए विशेष भर्ती अभियान' के तहत सीनियर इंजीनियर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इसी तरह से जो अभ्यर्थी रक्षा मंत्रालय में नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो उनके लिए भी सुनहरा अवसर है. क्योंकि रक्षा मंत्रालय ने डाटा एंट्री ऑपरेटर के 8 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये. डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सांख्यिकीय या गणित विषय में बैचलर की डिग्री होनी आवश्यक है.
आज के टॉप फाइव जॉब अधिसूचनाएं
SSC में मल्टी-टास्किंग(नॉन-टेक्निकल) स्टाफ के 8300 पदों की निकली वेकेंसी, 30 जनवरी तक करें आवेदन
महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल ने कॉन्स्टेबल एवं एसआई के 872 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 22 सीनियर साइंटिस्ट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
मझगाँव डॉक में नेवल ऑफिसर, सीनियर इंजीनियर एवं चीफ मैनेजर पदों के लिए करें आवेदन
एनएमडीसी लिमिटेड में महाप्रबंधक और अन्य 22 पदों के लिए 31 जनवरी तक करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation