Top 5 Sarkari Naukari-19 October 2021: सरकारी नौकरी की तलाश रहे युवाओं के लिए आज यानी 19 अक्टूबर 2021 के Top 5 Sarkari Naukari में आर्टिकल में हम DFES Goa, AIIMS, TNHRCE, IBPS, RIICO द्वारा निकाली भर्तियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इन संगठनों द्वारा अफायर फाइटर, एलडीसी, नर्सिंग ऑफिसर ग्रुप बी, टेक्निकल असिस्टेंट (JTA), प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी, डिप्टी मैनेजर (औद्योगिक विकास / तकनीकी), प्रोग्रामर,असिस्टेंट साइट इंजीनियर (सिविल),असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर ग्रेड- II, जूनियर लीगल ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर ( पावर), असिस्टेंट प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन-कम-ट्रेसर (सिविल) और जूनियर असिस्टेंट जैसे विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
जहाँ तक शैक्षणिक योग्यता कि बात है तो इन पदों के लिए 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट/बीई/बीटेक/डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएट/एमसीए, एम.एससी योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हमने इस आर्टिकल में आज निकली सभी भर्तियों की जानकारी आपको संक्षेप में दे रहे हैं. इसके साथ ही आप दिए लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
DFES Goa Recruitment 2021: 268 फायर फाइटर, एलडीसी एवं अन्य पदों की निकली भर्ती, 10वीं/12वीं पास के लिए बड़ा मौका
DFES गोवा भर्ती 2021 नौकरियां अधिसूचना: अग्निशमन और आपातकालीन सेवा निदेशालय (DFES) गोवा सरकार ने 268 फायर फाइटर, एलडीसी, ड्राइवर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 29 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2021: NORCET के माध्यम से होगा चयन, 30 अक्टूबर तक करें आवेदन
AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2021 अधिसूचना: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने वेबसाइट aiimsexams.org पर AIIMS दिल्ली और अन्य में नर्सिंग ऑफिसर ग्रुप बी की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. भर्ती NORCET 2021 (नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021) के आधार पर की जाएगी जो 20 नवंबर 2021 (शनिवार) को आयोजित होने वाली है.
TNHRCE भर्ती 2021: जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (जेटीए) पदों की निकली भर्ती, 17 नवंबर तक होगा आवेदन
TNHRCE भर्ती 2021 अधिसूचना: तमिलनाडु हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग (TNHRCE) ने अपनी वेबसाइट hrce.tn.gov.in पर जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. तमिलनाडु में नौकरी की तलाश कर रहे योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से टीएन जेटीए के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2021 है.
IBPS PO 2021 अधिसूचना जारी: रजिस्ट्रेशन कल से शुरू @ibps.in, नई परीक्षा तिथि यहां देखें
IBPS PO भर्ती 2021: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ / एमटी) परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना जारी किया है. जो उम्मीदवार बैंक पीओ की भर्ती के लिए आयोजित किये जाने वाले परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे ibps.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि IBPS PO परीक्षा के लिए आवेदन लिंक कल यानि 20 अक्टूबर 2021 को खुलेगा और IBPS PO रजिस्ट्रेशन लिंक 10 नवंबर 2021 को बंद हो जाएगा.
RIICO Recruitment 2021: 217 जूनियर असिस्टेंट, जेई, स्टेनो एवं अन्य पदों की निकली भर्ती, 13 नवंबर तक होगा आवेदन
RIICO भर्ती 2021 अधिसूचना: राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम लिमिटेड (RIICO) ने डिप्टी मैनेजर (औद्योगिक विकास / तकनीकी), प्रोग्रामर,असिस्टेंट साइट इंजीनियर (सिविल),असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर ग्रेड- II, जूनियर लीगल ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर ( पावर), असिस्टेंट प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन-कम-ट्रेसर (सिविल) और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये हैं.
उम्मीदवारों को 17 अक्टूबर 2021 से riico.co.in/industries.rajasthan.gov.in/riico पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. RIICL ऑनलाइन आवेदन लिंक 13 नवंबर 2021 तक ही एक्मटिव रहेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation