सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु युवाओं के लिए आज है पं. बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज रोहतक, गोवा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, बिहार पुलिस, भारतीय नौसेना, चंडीगढ़ नगर निगम भर्ती एवं अन्य में निकाली गई नौकरियों के लिए युवा आज ही आवेदन करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. विभिन्न सीनियर रेजिडेंट/डिमॉन्स्ट्रेटर, इंस्ट्रक्टर, कांस्टेबल, नाविक, फायरमैन पदों की भर्ती के लिए बम्पर वेकेंसियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने का अति उत्तम अवसर.
पं. बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक ने सीनियर रेजिडेंट/डिमॉन्स्ट्रेटर के 195 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई 2021 है.
गोवा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ने इंस्ट्रक्टर के 56 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार गोवा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2021 है.
गोवा RMSA भर्ती 2021: 56 इंस्ट्रक्टर पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
अगर आप पुलिस विभाग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बिहार पुलिस आपको यह मौका दे रहा है. इसके लिए 10 जुलाई से आप आवेदन कर सकेंगे. बिहार पुलिस ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उजिसके लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट.i.e.biharpolice.bih.nic.in के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते हैं. कुल 106 रिक्तियों को नोटिफाई किया गया है, जिनमें से 85 रिक्तियां कांस्टेबल के लिए हैं और 21 एसआई पद हैं. आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य सभी आवश्यक विवरणों की जांच कर लें.
भारतीय नौसेना ने एमआर (मैट्रिक भर्ती) के तहत नाविक के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. भारतीय नौसेना एमआर ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई 2021 से शुरू होगा. योग्य और इच्छुक अविवाहित पुरुष उम्मीदवार भारतीय नौसेना एमआर 2021 के लिए 23 जुलाई 2021 तक या उससे पहले भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट यानी joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय नौसेना भर्ती 2021: 350 नाविक की वेकेंसी के लिए 10वीं पास करें आवेदन @joinindiannavy.gov.in
चंडीगढ़ नगर निगम ने एमसी चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट - mcchandigarh.gov.in पर स्टेशन फायर ऑफिसर, फायरमैन और ड्राइवर के पद पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस प्रकाशित किया है. एमसी चंडीगढ़ ऑनलाइन आवेदन 12 जुलाई 2021 से शुरू होगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एमसी चंडीगढ़ भर्ती 2021 के लिए 30 जुलाई 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation