सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु युवाओं के लिए आज है एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA), संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब (SSSB पंजाब), मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC), भारत की संसद एवं अन्य में निकाली गई नौकरियों के लिए युवा आज ही आवेदन करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. विभिन्न प्रोजेक्ट इंजीनियर, केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा में जूनियर स्केल, रेलवे में असिस्टेंट डिवीज़नल मेडिकल ऑफिसर, वेटनरी इंस्पेक्टर, असिस्टेंट मैनेजर, कंसल्टेंट/प्रोफेशनल्स पदों की भर्ती के लिए बम्पर वेकेंसियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने का अति उत्तम अवसर.
एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर के 68 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2021 है.
एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) भर्ती 2021: 68 प्रोजेक्ट इंजीनियर की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी वेबसाइट upsc.gov.in पर संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2021 (CMS 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आयोग ने UPSC CMS भर्ती 2021 अधिसूचना के तहत कुल 838 विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किये हैं. UPSC CMS 2021 के लिए upsconline.nic.in पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2021 है. हालांकि, ऑनलाइन आवेदन 03 अगस्त से 09 अगस्त 2021 तक वापस लिए जा सकते हैं.
UPSC CMS 2021 नोटिफिकेशन जारी: 838 वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू @upsc.gov.in
अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब (SSSB पंजाब) ने वेटनरी इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार PSSSB भर्ती 2021 के लिए 08 जुलाई से 30 जुलाई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट यानी sssb.punjab.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
PSSSB वेटनरी इंस्पेक्टर भर्ती 2021: 866 पदों की वेकेंसी के लिए करें ऑनलाइन आवेदन @sssb.punjab.gov.in
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी वेबसाइट पर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 16 जुलाई 2021 से mppsc.nic.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं. एक बार एक्टिव होने के बाद, इस लेख में ऑनलाइन आवेदनों का लिंक प्रदान किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दिए गये सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें ताकि किसी प्रकार की गलती से बचा जा सके. इस आर्टिकल में नोटिफिकेश से सम्बन्धित सभी आवश्यक जानकारियां दी गयी है. उम्मीदवार नीचे दिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर क्लिक कर कोई भी एडिशनल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
MPPSC भर्ती 2021: 63 असिस्टेंट मैनेजर की वेकेंसी के लिए करें आवेदन @mppsc.nic.in
संसद टेलीविजन, भारत की संसद ने कंसल्टेंट्स/प्रोफेशनल्स के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. सभी इच्छुक उम्मीदवार इस विज्ञापन के जारी होने की तिथि से 21 दिनों (29 जुलाई 2021) की अवधि के भीतर ईमेल आईडी के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation