तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) ने सहायक पर्यावरणीय इंजीनियर, एनालिस्ट ग्रेड II, स्टेनो सह टाइपिस्ट, कनिष्ठ सहायक सह टाइपिस्ट, कनिष्ठ सहायक और टेक्नीशियन के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 07 मार्च 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. 12/2017
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :07 मार्च 2017
पदों का विवरण :
पदों का नाम और संख्या :
•सहायक पर्यावरणीय इंजीनियर– 26 पद
•एनालिस्ट ग्रेड II– 24 पद
•स्टेनो सह टाइपिस्ट – 4 पद
•कनिष्ठ सहायक सह टाइपिस्ट– 3 पद
•कनिष्ठ सहायक– 5 पद
•टेक्नीशियन– 1 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
सहायक पर्यावरणीय इंजीनियर : भारत में केंद्रीय अधिनियम, प्रांतीय अधिनियम या राज्य अधिनियम द्वारा या उसके अंतर्गत स्थापित या निगमित किसी विश्वविद्यालय से या विश्वविद्यालय अनुदान योग द्वारा मान्यताप्राप्त किसी संस्थान से मूलत: सिविल/मेकेनिकल/कैमिकल/पर्यावरण इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री या एएमआईई (भारत) सिविल परीक्षा के खंड क और ख में क्वालीफाइड.
एनालिस्ट ग्रेड II :भारत में मान्यताप्राप्त किसी विश्वविद्यालय से कैमिस्ट्री एक विषय सहित स्नातक डिग्री.
स्टेनो सह टाइपिस्ट : भारत में मान्यताप्राप्त किसी विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री के साथ टाइपराइटिंगहायर ग्रेड अंग्रेजी और शॉर्टहैंडहायर/लोअर ग्रेड अंग्रेजी.
कनिष्ठ सहायक सह टाइपिस्ट : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री.
कनिष्ठ सहायक : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री के साथ कंप्यूटर्स का ज्ञान.
टेक्नीशियन : अभ्यर्थी ने आईटीआई (इलेक्ट्रिकल) पूर्ण किया हो और उसे न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव प्राप्त हो.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर-आधारित भर्ती-परीक्षा (सीबीआरटी) या ऑफलाइन ओएमआर-आधारित वस्तुनिष्ठ किस्म की परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आधिकारिक वेब-पोर्टल (tspsc.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 मार्च 2017 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation