UP Board 10th, 12th Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के लाखों छात्रों के लिए जरूरी खबर सामने आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी लेटर में 15 अप्रैल, दोपहर 2 बजे रिजल्ट जारी होने का दावा किया जा रहा था. लेकिन अब यूपी बोर्ड ने इस पर ऑफिशियल नोटिस जारी करते हुए इसे फर्जी बताया है और छात्रों से सतर्क रहने की अपील की है. बोर्ड की ओर से छात्रों और अभिभावकों से अपील की गयी है कि किसी भी तरह की अफवाहों या फर्जी जानकारियों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर ही अपडेट चेक करें.
फर्जी लेटर से बनी भ्रम की स्थिति:
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक फर्जी लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परिणाम 15 अप्रैल को दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा. हैरानी की बात यह है कि इस लेटर में बोर्ड के निवर्तमान सचिव के हस्ताक्षर भी दिखाए गए हैं, जिससे अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी लेकिन बोर्ड को ओर से इसे लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है.
पिछले साल के लेटर को किया गया एडिट
मिली खबर के अनुसार, जांच में सामने आया है कि यह लेटर पिछले वर्ष के मूल पत्र का ही एडिटेड वर्जन है, जिसमें केवल तारीख और वर्ष बदलकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. यह पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है.
#upboardpryj #BoardExams2025 pic.twitter.com/kEjFqRKfja
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 12, 2025
बोर्ड सचिव ने बताया फर्जी, दी चेतावनी
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने इस वायरल लेटर को साफ तौर पर फर्जी बताया है. उन्होंने कहा, "रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया अभी जारी है. बोर्ड परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है." उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों या फर्जी जानकारियों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर ही अपडेट चेक करें.
24 फरवरी से 12 मार्च तक हुई थी परीक्षा:
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं. इसके बाद 2 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया. अब बोर्ड द्वारा रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation