UP Board Class 12 Biology First Solved Question Paper Set-1: 2015

Find UP Board Class 12 Biology First Solved Question Paper Set-1: 2015. This previous year Paper has been solved as per the standards followed by UP Board.

Find UP Board Class 12 Biology First Solved Question Paper Set-1: 2015.  All the questions in the paper have been answered as per the latest marking scheme of UP board Exam .This paper will surely build your confidence to score optimum marks in the UP Board Class 12 Biology Board Exam.

Few questions from the solved papers are here:

प्रश्न: मेंडेल ने अपने प्रयोग के लिए कितने लक्षणों का चुनाव किया किन्हीं दो लक्षणों के नाम लिखिए l

उत्तर: मेंडेल ने 7 तुलनात्मक लक्षणों का चुनाव अपने प्रयोग के लिए किया l

जैसे

(1) लम्बे और बौने पौधे

(2) बैगनी और सफ़ेद पुष्प

(3) गोल एवं झुरींदार बीज

प्रश्न: विटामिन तथा एन्जाइम्स में अंतर बताइए l

उत्तर:   विटामिन तथा हार्मोन में अन्तर:

क्र.सं.

विटामिन

हॉर्मोन्स

1.

जन्तुओं में विटामिन्स का संश्लेषण नहीं होता | (विटामिन ‘D’ को छोड़कर)|

हॉर्मोन्स का संश्लेसन अन्तः स्त्रावी ग्रन्थियों में होता है |

2.

ये कार्बनिक अम्ल , एस्टर अदि होते है | ये प्रोटीन्स नहीं होते है |

ये प्रोटीन्स ग्लाइकोप्रोटीन्स, एमीनो अम्ल आदि के व्युत्पन्न होते है|

3.

विटामिन्स एन्जाइम्स के घटक या सहएन्जाइम्स का कार्य करते है | ये जैव रासायनिक क्रियाओं को उत्प्रेरित करते है |

हॉर्मोन्स जीन की क्रियाशीलता या कोंशा कला की पाराग्म्यता को प्रभावित करके उपापचय क्रियाओं को प्रभावित करते हैं |

4.

इनकी कमी से अल्पता रोग होते हैं |

इनकी अल्प या अतिस्त्रावण से कार्यात्मक रोग हो जाते हैं |

प्रश्न: मानव शरीर कीकोशिका भक्षणकिन्हें कहते है

उत्तर: कोशिका भक्षण (Phagocytisis):

श्ह्वेत रुधिराणु नियुट्रोफिल्स एवं मोनोसाइट्स अमीबा की भाँती कूटपाद द्वारा हानिकारक पदार्थों, जीवाणु आदि का भक्षण करके इनकों नष्ट करते है, इस प्रक्रिया को कोशिका भक्षण(Phagocytisis) कहते है | कोशिका भक्षण द्वारा श्ह्वेत रुधिराणु शरीर को बाह्य हानिकारक पदार्थो के दुष्प्रभाव से बचाते है |

कोशिका भक्षण क्रिया यकृत की कुफ्फर कोशिकाओ, फेफड़ों की धूल कोशिकायें (dust cells), संयोजी ऊत्तक की अमीबाभ (amoeboid) कोशिकाएँ भी करती है | कोशिका भक्षण द्वारा बाह्य हानिकारक पदार्थों से शरीर की सुरक्षा होती है |

प्रश्न: निम्नलिखित जन्तुओं के जीव वैज्ञानिक नाम लिखिए

(i) कबूतर

(ii) खरगोश

(iii) सितारा मछली

(iv) जोंक

उत्तर:  

(i) कबूतर : कोलम्बा

(ii) खरगोश : ऑरिक्टोलैगस

(iii) सितारा मछली : ऐस्टेरियस

(iv) जोंक : हिरुडीनोरिया

प्रश्न: आनुवंशिक कूट क्या है  इसकी कोई चार विशेषताएँ लिखिए l

उत्तर: आनुवंशिक कूट (Genetic code) – सन्देश वाहक आर एन ए (m-RNA) अणु पर उपस्थित तीन नाइट्रोजन बेसों का एक समूह जो एक ऐमीनो अम्ल को पहचानता है, आनुवंशिक कूट कहलाता है l इसके कारण पॉलीपेप्टाइड श्रृंखला के रूप में m-RNA की सूचनाओं का प्रकटन होता है l मार्शल, निरेनबर्ग, ओकाआ, क्रिक तथा हरगोविन्द खुराना ने आनुवंशिक त्रिक कूट का पता लगाया l

आनुवंशिक कूट की विशेषताएँ :

1. आनुवंशिक कूट त्रिक होता है (Hereditary is tricodon) अर्थात् तीन नाइट्रोजनी क्षरको का क्रम एक एमिनो अम्ल का कोड होता है 

2. कोड असंदिग्ध है (The code is non – ambiguous) – एक विशेष कोडोन हमेशा एक निश्चित ऐमीनो अम्ल को ही कोड करता है

3. कोड सार्वत्रिक है (The code is universal) – एक ही अनुवांशिक कोड सभी जीवों में उसी एमिनो अम्ल के लिए प्रयुक्त होता है l

4. समारम्भ कूट तथा समापन कूट (Initiation and Termination Codons) – ज्ञात 64 अनुवंशिक कोड में से एक समारम्भ कोड AUG तथा तीन समापन कोड  UGA ,UAG ,AUAहोते है l ये क्रमशः पॉलीपेप्टाइड श्रृंखला को प्रारम्भ करने तथा समाप्त करने से सम्बन्धित होते है |

Click Here, To get the Complete Solved Paper

Click Here, To get the Complete Question Paper

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play